प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए प्रचार कर रही हैं जाह्नवी कपूर ? जानें सच्चाई

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) के नाम से सोशल मीडिया पर एक ट्वीट छाया हुआ है. ट्वीट पढ़कर ऐसा लग रहा है कि वह पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का प्रचार कर रही हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जाह्नवी कपूर (Photo Credits: PTI and Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) के नाम से सोशल मीडिया पर एक ट्वीट छाया हुआ है. ट्वीट  पढ़कर ऐसा लग रहा है कि वह पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का प्रचार कर रही हैं. ट्वीट में लिखा गया है कि, "मुझे राजनीति की ज्यादा समझ तो नहीं है लेकिन मुझे पता है कि देश को मोदी जी की जरुरत है." इस ट्वीट पर कई लाइक्स और रीट्वीट्स भी आ चुके हैं. यूजर्स को ऐसा लग रहा है कि जाह्नवी बीजेपी का प्रचार कर रही हैं मगर असल में ऐसा नहीं है.

एक फेक ट्विटर अकाउंट से यह ट्वीट किया गया है. 27 जून को क्रिएट किए गए इस अकाउंट पर ब्लू टिक नहीं है. इस अकाउंट से सिर्फ 19 बार ट्वीट किया गया है. जाह्नवी खुद ट्विटर पर मौजूद नहीं है. सिर्फ इन्स्टाग्राम पर उनका वेरीफाईड अकाउंट है. इससे पहले रणवीर और दीपिका की भी एक एडिटेड फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. फोटो देखकर लोगों का कहना  था कि दीपिका और रणवीर बीजेपी के लिए प्रचार कर रहे हैं जबकि सच्चाई यह नहीं थी.

यह भी पढ़ें:-  जाह्नवी कपूर का ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब, कहा- इतना भी पैसा नहीं कमाया कि...

आपको बता दें कि जाह्नवी कपूर को जल्द ही गुंजन सक्सेना की बायोपिक में देखा जाएगा. फिल्म में उनके साथ पंकज त्रिपाठी और अंगद बेदी भी अहम रोल में है. धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण किया जा रहा है. शरण शर्मा ने  इस फिल्म का निर्देशन किया है.

Share Now

\