जैकी भगनानी ने एआईएफटीईडीए के 600 डांसर्स को एक महीने का राशन दान किया
जैकी भगनानी (Photo Credits : Instagram)

अभिनेता-निर्माता जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) कोविड-19 के इस चुनौतीपूर्ण समय में ऑल इंडिया फिल्म टेलीविजन एंड इवेंट्स डांसर्स एसोसिएशन (Indian Film & Television Directors' Association) (एआईएफटीईडीए) के 600 डांसर्स के परिवारों को एक महीने का आवश्यक किराने का सामान दान किया है. डांसर्स को इस महामारी का बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ रहा है क्योंकि प्रोडक्शन और इवेंट का काम लगभग 4 महीने से रुका हुआ है. जैकी भगनानी ने इन परिवारों की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है. एक लेबल के रूप में उनका जेजस्ट म्यूजिक विभिन्न संगीत वीडियो के लिए संगीतकारों सहित डांसर्स के साथ काम करता है.

इससे पहले, जैकी बीएमसी अधिकारियों को एक हजार से अधिक पीपीई (व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण) किट दान कर चुके हैं। उन्हें जब पता चला कि ये अधिकारी इन किट के बिना काम कर रहे हैं तो उन्होंने तुरंत उन लोगों के लिए किट भेजने का फैसला किया. यह भी पढ़े: दिवाली 2019: सारा अली खान, शाहिद कपूर, तापसी पन्नू ने जैकी भगनानी की पार्टी में सजाई महफिल, देखें फोटोज

 

View this post on Instagram

 

Positive Mind-Positive Vibe-Positive Life ☀️🙂

A post shared by JACKKY BHAGNANI (@jackkybhagnani) on

इसके अलावा जेजस्ट म्यूजिक लेबल के तहत अपनी पहल 'मुस्कुराएगा इंडिया' के माध्यम से अभिनेता कोविड-19 के लिए विभिन्न राहत निधियों के लिए तीन करोड़ रुपये से अधिक का दान कर चुके हैं.