Jaat Box Office Collection Weekend 3: सनी देओल की 'जाट' का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी, मास पॉकेट्स में जबरदस्त पकड़ बरकरार

सनी देओल स्टारर एक्शन थ्रिलर 'जाट' ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी है और खासतौर पर मास पॉकेट्स में अब तक के सबसे बेहतरीन आंकड़े दर्ज किए हैं.

Jaat,Mythri Movies (Photo Credits: Youtube)

Jaat Box Office Collection Weekend 3: सनी देओल स्टारर एक्शन थ्रिलर 'जाट' ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी है और खासतौर पर मास पॉकेट्स में अब तक के सबसे बेहतरीन आंकड़े दर्ज किए हैं. फिल्म को छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है, जो इसके बिजनेस को लगातार सपोर्ट कर रहा है. तीसरे वीकेंड में 'जाट' ने शुक्रवार को 1.03 करोड़, शनिवार को 1.52 करोड़ और रविवार को 2.24 करोड़ का कलेक्शन किया. इस तरह फिल्म ने अब तक भारत में 86.54 करोड़ का नेट बिजनेस कर लिया है. Jaat Review: 'घायल' और 'घातक' की याद दिलाता सनी देओल का एंग्री अवतार, जबरदस्त एक्शन और डायलॉगबाजी

अगर फिल्म के कलेक्शन पर नजर डालें तो, वीक 1 (8 दिन) में 62.24 करोड़ का शानदार कलेक्शन हुआ, वीक 2 में फिल्म ने 19.51 करोड़ कमाए, और वीकेंड 3 में 4.79 करोड़ का बिजनेस किया. कुल मिलाकर 'जाट' का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 86.54 करोड़ तक पहुंच चुका है.

जाट का कारोबार:

फिल्म के बिजनेस को मंगलवार को #BlockbusterTuesday ऑफर (99 से शुरू) का फायदा मिलेगा, जिससे फुटफॉल्स बढ़ने की उम्मीद है. वहीं गुरुवार की छुट्टी भी इसके कलेक्शन में और इजाफा कर सकती है. 'जाट' का मजबूत परफॉर्मेंस यह साबित करता है कि कंटेंट अगर दर्शकों से जुड़ता है तो फिल्म बड़े शहरों के साथ-साथ छोटे केंद्रों में भी जबरदस्त कमाल कर सकती है.

देखें 'जाट' ट्रेलर:

गोपिचंद मालिनेनी द्वारा डायरेक्टेड जाट में सनी देओल के अलावा रंणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए. फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और अभी भी बॉकिस ऑफिस पर पकड़ बनाए हुए हैं.

Share Now

\