Jaat Box Office Collection Day 6: सनी देओल की 'जााट' ने मंगलवार को भी दिखाया जलवा, 6 दिनों में कमाए 53.92 करोड़

मंगलवार को भी फिल्म 'Jaat' ने बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बनाए रखा और मास सर्किट्स में मजबूत पकड़ दिखाई. वर्किंग डे होने के बावजूद फिल्म ने 6 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसके साथ ही इसका 6 दिनों का कुल कलेक्शन 53.92 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.

Jaat, Zee Music Company (Photo Credits: Youtube)

Jaat Box Office Collection Day 6: मंगलवार को भी फिल्म 'Jaat' ने बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बनाए रखा और मास सर्किट्स में मजबूत पकड़ दिखाई. वर्किंग डे होने के बावजूद फिल्म ने 6 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसके साथ ही इसका 6 दिनों का कुल कलेक्शन 53.92 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. फिल्म ने अपने पहले दिन (गुरुवार) को 9.62 करोड़, शुक्रवार को 7 करोड़, शनिवार को 9.95 करोड़, रविवार को 14.05 करोड़, सोमवार को 7.30 करोड़ और मंगलवार को 6 करोड़ रुपये की कमाई की. अब गुड फ्राइडे (शुक्रवार) के मौके पर फिल्म को सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में एक बार फिर जबरदस्त उछाल की उम्मीद है.

एक्सपर्ट्स का मानना है कि 'Jaat' अपने एक्सटेंडेड वीक 1 में 61 करोड़ रुपये के आसपास का कलेक्शन कर सकती है. यह फिल्म मास ऑडियंस के बीच खासी पसंद की जा रही है और आने वाले दिनों में इसके कलेक्शन में और इजाफा होने की संभावना है. फिल्म की सफलता से अब यह साफ हो गया है कि 'Jaat' ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है और आने वाले वीकेंड में यह और बड़े आंकड़े छू सकती है.

'जाट' का कारोबार:

गोपिचंद मालिनेनी द्वारा डायरेक्टेड इस फिल्म में सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह और जगपति बाबू प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए हैं. इस फिल्म को मायथरी मूवि मेकर्स ने प्रोड्यूस किया है.

Share Now

\