Wajid Khan Death: क्या वाजिद खान की मां भी है कोरोना पॉजिटिव, परिवार ने अभी तक नहीं बताई है बेटे के निधन की बात?
खबर के अनुसार साजिद-वाजिद की मां की तबीयत पहले से बेहतर है और उनमे काफी सुधार देखा जा रहा है. हालांकि उन्हें अभी अपने बेटे के निधन की जानकारी नहीं है.
बॉलीवुड के नामी म्यूजिक डायरेक्टर साजिद-वाजिद (Sajid- Wajid) में से कल वाजिद खान (Wajid Khan) का निधन हो गया. वो किडनी की समस्या से जूझ रहे थे. इसके साथ ही उनमे कोरोना के लक्षण भी बताए गए. ऐसे में अस्पताल में इलाज के दौरान वाजिद को हार्ट अटैक आने के चलते उनका निधन हो गया. उनके निधन की खबर ने पूरी इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है. तो वहीं अब जानकारी मिल रही है कि वाजिद खान ही नहीं बल्कि उनकी मां रजिया खान भी कोरोना पॉजिटिव (COVID 19) है. उनका इलाज भी चेम्बूर के उसी अस्पताल में चल रहा है जहां वाजिद खान एडमिट थे.
ABP न्यूज के मुताबिक वाजिद खान की मां का इलाज भी चेम्बूर के सुराणा सेठिया अस्पताल में चल रहा है. दरअसल सबसे पहले रजिया खान ही कोरोना के चपेट में आई थी. जो उस अस्पताल में वाजिद के इलाज के दौरान मौजूद थी. जिसके बाद वाजिद खान भी कोरोना से संक्रमित हुए थे. खबर के अनुसार साजिद-वाजिद की मां की तबीयत पहले से बेहतर है और उनमे काफी सुधार देखा जा रहा है. हालांकि उन्हें अभी अपने बेटे के निधन की जानकारी नहीं है. यह भी पढ़े: Wajid Khan Death: वाजिद खान के मौत की खबर पाकर भावुक हुए सलमान खान, सोशल मीडिया पर लिख दी ये बात
आपको बता दे कि 42 वर्षीय वाजिद खान के निधन के बाद अमिताभ बच्चन, सलमान खान, रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा समेत तमाम सितारें सोशल मीडिया पर दुख जाहिर करते दिखाई दिए थे.