Irrfan Khan's First Death Anniversary: इरफान खान की पहली पुण्यतिथि पर भावुक हुए बेटे बाबिल खान, फोटो पोस्ट के लिखा इमोशनल नोट
बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार इरफान खान की आज पहली पुण्यतिथि है. कैंसर से तकरीबन 2 साल तक जंग लड़ने के बाद इरफान ने आज ही के दिन 2020 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.
Irrfan Khan's First Death Anniversary: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार इरफान खान की आज पहली पुण्यतिथि है. कैंसर से तकरीबन 2 साल तक जंग लड़ने के बाद इरफान ने आज ही के दिन 2020 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. इरफान के निधन के बाद से ही उनकी पत्नी सुतापा सिकदर, उनके बेटे बाबिल खान (Babil Khan) समेत उनके तमाम चाहनेवाले व्यथित हैं और उन्हें याद करते है. आज अभिनेता की पहली पुण्यतिथि पर उनके बेटे बाबिल खान उन्हें याद कर बेहद भावुक हो उठे.
बाबिल ने सोशल मीडिया पर इरफान की एक फोटो पोस्ट की है जिसमें वो चेयर बनाते हुए करते नजर आ रहे हैं. इस फोटो को पोस्ट करते हुए बाबिल ने लिखा, "किमो तुम्हें अंदर और बाहर से जला देता है लेकिन साधारण चीजों में सुख पाना जैसे कि अपना खुद का एक टेबल बनाना, अपनी स्वयं की जर्नल लिखना, इसमें वो पवित्रता है जिसमें हमने अब तक पाया नहीं है. बाबा की अपनी एक लिगेसी है जिसका अंत उन्होंने खुद किया है. एक पूर्ण विराम.मेरे सबसे अच्छे बेस्ट फ्रेंड, साथी, भाई, पिता. मैं आपसे बेहद प्रेम करता हूं और इतना याद करते हूं, मुमताज/शाहजहां की कहानियों से ज्यादा भी जहां मैं आपके लिए एक स्मारक बनाता. ये हमें ब्लैक होल के भी उस आगे के हिस्से में ले जाता जिसमें आपको दिलचस्पी थी. मैं वहां भी आपके साथ हाथ में हाथ मिलकर चलता (अंत के उन रहस्यों को पता करता हुआ)."
इसी के साथ बाबिल ने अपने पिता द्वारा लिखी गई कुछ पंक्तियों की फोटो पोस्ट की है जिसपर लिखा था, "मेरे जिंदगी का सबसे बेहतरीन समय 25 जून 2018 जब मुझे अपने आंतरिक कल-पुर्जों का पता चला और हमारे दिमाग के इस पार मौजूद उस जादू का अमुभव. स्पर्श करने की दुनिया और एक साफ-सुथरे दिमाग का अनुभव."
बता दें कि इरफान के जाने के बाद अब उनके बेटे बाबिल खान भी उन्हीं की तरह एक बेहतरीन कलाकार बनने के सफर पर आगे बढ़ चुके हैं. वो जल्द ही अनुष्का शर्मा द्वारा प्रोड्यूस की जा रही नेटफ्लिक्स फिल्म 'Qala' में तृप्ति डिमरी के साथ नजर आएंगे.