India-China Face-Off: सलमान खान ने गलवान घाटी में शहिद हुए 20 जवानों को दी श्रद्धांजलि, कहा- बलिदान बेकार नहीं जाएगा

अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन, विक्की कौशल, करीना कपूर और अनुष्का शर्मा जैसे तमाम सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी भावनाएं व्यक्त की.

सलमान खान (Photo Credits: Instagram)

गलवान घाटी (Galwan Valley) में भारतीय सेना (Indian Army) और चाइनीज पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के बीच हुई हिंसक झड़प में 20 जवान शहीद हो गए जबकि चीन के भी 35 जवान हताहत हुए हैं. इस घटना की हर तरफ निंदा की जा रही है. जबकि पूरा देश जवानों के बलिदान को सलाम कर रहा है. बॉलीवुड के सितारें भी शहीद हुए जवानों को नमन कर रहे हैं. अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन, विक्की कौशल, करीना कपूर और अनुष्का शर्मा जैसे तमाम सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी भावनाएं व्यक्त की.

ऐसे में अब बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने भी सोशल मीडिया पर ट्वीट करके श्रद्धांजलि दी है. सलमान खान ने लिखा, 'मेरा दिल उन बहादुर जवानों के लिए भारी है जिन्होंने गलवान घाटी में अपनी जान गंवाई. यह बलिदान बेकार नहीं जाएगा. उनके परिवारों के दुख में मैं भी शरीक हूं. #JaiHind #WeStandWithIndianArmy.

क्या कहा पीएम मोदी ने

आपको बता दे कि लद्दाख में चीन की दुस्साहस पर पीएम मोदी ने कहा की भारत शांति चाहता है, लेकिन उकसाने पर माकूल जवाब भी देना जानता है. उन्होंने बुधवार को एक वीडियो संदेश में कहा “मैं देश को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. हमारे लिए भारत की अखंडता और संप्रभुता सर्वोच्च है और इसकी रक्षा करने से हमें कोई भी रोक नहीं सकता. भारत शांति चाहता है लेकिन भारत उकसाने पर हर हाल में यथोचित जवाब देने में सक्षम है.

Share Now

\