Independence Day 2020: पायल घोष ने वंचितों को स्वंतत्रता दिवस मनाने के लिए सैनिटाइजर, मास्क, झंडे दिए
पायल घोष ने हाल ही में कोविड-19 महामारी के बीच वंचितों को सैनिटाइजर और मास्क की बांटा. पायल ने स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने के लिए उन्हें राष्ट्रध्वज भी भेंट किए. पायल ने कहा, "यह 74वां स्वतंत्रता दिवस है और हम एक लंबा सफर तय कर चुके हैं.
अभिनेत्री पायल घोष (Payal Ghosh) ने हाल ही में कोविड-19 महामारी के बीच वंचितों को सैनिटाइजर और मास्क की बांटा. पायल ने स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने के लिए उन्हें राष्ट्रध्वज भी भेंट किए. पायल ने कहा, "यह 74वां स्वतंत्रता दिवस है और हम एक लंबा सफर तय कर चुके हैं. हजारों ने अपना जीवन कुर्बान किया है. आइए उनके लिए बस प्रार्थना करते हैं.
बहुत से ऐसे लोग हैं, जिनके पास अभी भी मास्क और सैनिटाइटर नहीं हैं. वायरस के नियंत्रित होने के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं. मास्क और सैनिटाइटर जान बचा सकते हैं, इसलिए राष्ट्रध्वज के साथ-साथ इन्हें भी देने के बारे में सोचा. मैं सभी से आग्रह करती हूं कि वे आगे आएं और इस समय के दौरान एक-दूसरे की मदद करें." यह भी पढ़े: Kangana Ranaut on Joining Politics: कंगना रनौत ने राजनीति में एंट्री की अटकलों पर लगाया विराम, बताया- फिल्म ‘मणिकर्णिका’ के बाद BJP ने ऑफर किया था टिकट
पायल को ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) और परेश रावल (Paresh Rawal) अभिनीत 2017 की बॉलीवुड कॉमेडी, 'पटेल की पंजाबी शादी' (Patel Ki Punjabi Shaadi) में उनके रोल के लिए जाना जाता है.