स्विमसूट पहन इलियाना डिक्रूज ने बीच समुंद्र से शेयर की बेहद Hot फोटो, कहा मुझे चाहिए विटामिन Sea
इलियाना डिक्रूज (Image Credit: Instagram)

Ileana D'cruz Hot Photo: बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज (Ileana D'cruz) अपनी फिल्मों से तो लोगों को एंटरटेन करती ही रहती हैं. इसके साथ ही वो अपने सोशल मीडिया अकाउंट से भी लोगों के बीच खूब चर्चा में रहती हैं. इलियाना डिक्रूज आए दिन अपनी एक से बढ़कर एक खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. ऐसे में इलियाना ने एक बार फिर बेहद ही ग्लेमर्स तस्वीरें शेयर की है. जिसमें वो स्विमसूट के साथ बिकिनी पहने भी दिखाई दे रही हैं.

इलियाना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें वो स्विमशूट पहने हुए यॉट पर बैठी हुई दिखाई दे रही हैं. बीच समुंद्र में इलियाना की खूबूसरत देखते ही बन रही हैं. इलियाना ने ये फोटो कुछ घंटे पहले ही शेयर की है. जिसे अब तक 5 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

 

View this post on Instagram

 

Need me some vitamin sea 🌊 ☀️ 🏝 - - - 📸 @colstonjulian 💥

A post shared by Ileana D'Cruz (@ileana_official) on

इसके साथ ही इलियाना ने इंस्टा स्टोरी में भी कई ग्लेमर्स फोटो शेयर की है. जिसमें वो बिकिनी पहन मानो सनबाथ ले रही है.

इलियाना डिक्रूज (Image Credit: Instagram)

बॉलीवुड के साथ तमिल और तेलुगू फिल्मों में भी अपने नाम का लोहा मनवा चुकी इलियाना डिक्रूज आखिरी बार जॉन अब्राहम की फिल्म पागलपंती में नजर आई थी. ये एक मल्टीस्टारर फिल्म थी. जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी.