इलियाना डिक्रूज ने सोशल मीडिया पर किया बड़ा खुलासा, ट्वीट कर कहा- मैं नींद में चलती हूं, सुबह पैरों में रहते हैं घाव

अभिनेत्री इलियान डिक्रूज इस बात को लगभग मान चुकी हैं कि वह रात को नींद में चलती हैं. उन्होंने आगे कहा कि अगर वह नींद में नहीं चलती हैं तो सुबह उन्हें अपने पैरों में सूजन और जख्म क्यों देखने को मिलते हैं. इलियाना के इस पोस्ट को पढ़कर उनके प्रशंसकों को उनकी चिंता वाकई में सताने लगी और लोगों ने उन्हें कमरे में एक वीडियो कैमरा लगाने की सलाह दी.

इलियाना डिक्रूज (Photo Credits: Instagram)

मुंबई : अभिनेत्री इलियान डिक्रूज (Ileana D'Cruz) इस बात को लगभग मान चुकी हैं कि वह रात को नींद में चलती हैं. उन्होंने आगे कहा कि अगर वह नींद में नहीं चलती हैं तो सुबह उन्हें अपने पैरों में सूजन और जख्म क्यों देखने को मिलते हैं.

इलियाना ने शनिवार को अपनी इसी चिंता को अपने प्रशंसकों संग साझा करते हुए ट्विटर पर लिखा, "मैं अब इस बात को पूरी तरह से मान चुकी हूं कि मैं नींद में चलती हूं..शायद ऐसा ही है क्योंकि सुबह उठने पर जब रहस्यमयी ढंग से मेरे पैरों में सूजन या घाव देखने को मिलते हैं तो इसे समझने का और कोई तरीका नहीं बचता."

यह भी पढ़ें : अनिल कपूर, जॉन अब्राहम और इलियाना डिक्रूज स्टारर फिल्म ‘पागलपंती’ 22 नवंबर को होगी रिलीज

इलियाना के इस पोस्ट को पढ़कर उनके प्रशंसकों को उनकी चिंता वाकई में सताने लगी और लोगों ने उन्हें कमरे में एक वीडियो कैमरा लगाने की सलाह दी. हालांकि कुछ फैंस ने इस किस्से को हॉन्टेड या भूतहा भी बताया.

एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा, "जब आप जागती हैं तो खुद को बिस्तर पर ही पाती हैं या किसी और जगह पर. यदि खुद को किसी और जगह पर पाती हैं तो यह स्लीप वॉकिंग है अन्यथा आप भूतों की शिकार हो सकती हैं."

Share Now

\