अजय देवगन की फिल्म भुज में नजर आएगी ये Hot एक्ट्रेस, निभाने जा रही एक अहम किरदार
फिल्म में 1971 में भारत-पाक युद्ध में भारत को रणनीतिक लाभ दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली गुजरात के कच्छ जिले के माधपार गांव की 300 बहादुर महिलाओं की कहानी दिखाई जाएगी.
तानाजी द अनसंग वॉरियर से बॉक्स ऑफिस पर गरज रहे अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) की इस फिल्म ने 270 करोड़ के करीब की कमाई कर ली है. फिल्म अभी भी कई थियेटर में जमी हुई है. इसके बाद अजय देवगन का जलवा दिखाई देगा फिल्म 'भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया' में. अजय देवगन की इस फिल्म को लेकर भी लोगों में काफी उत्सुकता है. इस फिल्म में अजय देवगन के साथ हॉट एक्ट्रेस इहाना ढिल्लों (Ihana Dhillon) भी नजर आएंगी. हालांकि इहाना ढिल्लों मां के किरदार में नजर आएंगी. अभिषेक दुधैया निर्देशित फिल्म में 1971 में भारत-पाक युद्ध में भारत को रणनीतिक लाभ दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली गुजरात के कच्छ जिले के माधपार गांव की 300 बहादुर महिलाओं की कहानी दिखाई जाएगी. फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा और एमी विर्क भी हैं.
इस परियोजना के बारे में बात करते हुए इहाना ने कहा, "फिल्म की स्क्रिप्ट बेहद शानदार है और वायुसेना अधिकारी का किरदार निभाना मेरे लिए बिल्कुल नया अनुभव है. यह चुनौतीपूर्ण है. मेरे निर्देशक अभिषेक जी इस को लेकर बिल्कुल स्पष्ट थे. फिल्म में 1971 में महिलाओं की आजादी के बारे में दिखाया गया है. इस परियोजना से जुड़ कर काफी गौरवांवित हूं." 'भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया' अगस्त में रिलीज होगी.
आपको बता दे कि इहाना ढिल्लों ने बॉलीवुड में फिल्म हेट स्टोरी 4 से कदम रखा था. इसके साथ ही वो कई पंजाबी फिल्में भी कर चुकी हैं.