Sanjay Dutt Health Update: काम पर लौटे संजय दत्त, कहा-जल्द हरा देंगे 'कैंसर' को

संजय दत्त फिल्म 'केजीएफ' के लिए दाढ़ी बढ़ा रहे हैं. उन्होंने कहा, "हमें नवंबर में शुरू होने वाली फिल्म के लिए नए लुक की जरूरत है.

संजय दत्त (Image Credit: Yogen Shah)

अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने पहली बार एक वीडियो के जरिए कैंसर से अपनी लड़ाई के बारे में बताया है. यह वीडियो उनके दोस्त, सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने पोस्ट किया है. वीडियो में कैंसर के कारण बने स्कार्स को दिखाते हुए 61 वर्षीय ने कहा, "सैलून में वापस आना, हेयर कट कराना अच्छा है. आप देखेंगे कि मेरी जिंदगी में यह निशान हाल ही में बने हैं, लेकिन मैं जल्द ही कैंसर को हरा दूंगा."

संजय दत्त फिल्म 'केजीएफ' के लिए दाढ़ी बढ़ा रहे हैं. उन्होंने कहा, "हमें नवंबर में शुरू होने वाली फिल्म के लिए नए लुक की जरूरत है. मैं फिर से सेट पर आकर खुश हूं. 'शमशेरा' के लिए भी डबिंग हो रही है." यह भी पढ़े: Sanjay Dutt: कैंसर का ट्रीटमेंट करा रहे संजय दत्त ने अपनाया ये नया लुक, इस हाल में देखकर परेशान फैंस ने कहा- गेट वेल सून

बता दें कि अगस्त में कैंसर का पता चलने के बाद संजय दत्त इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हुए थे. उन्होंने कहा था कि वे इलाज के लिए कुछ दिन काम से ब्रेक लेंगे.

Share Now

\