तमन्ना भाटिया ने दीपिका पादूकोण के फेशन सेंस की तारीफ की, कहा- मुझे उनका एक्सपेरिमेंटल नेचर पसंद

'बाहुबली' स्टार तमन्ना भाटिया का कहना है कि उन्हें अभिनेत्री दीपिका पादूकोण का एक्सपेरिमेंटल स्वभाव काफी पसंद है. अभिनेत्री एक डिजीटल शो 'वेनिटी डायरीज' पर आई थी, जहां उन्होंने अपने पसंदीदा कलाकारों के बारे में कई सारी बातें की.

तमन्ना भाटिया और दीपिका पादूकोण (Photo Credits : Instagram)

मुंबई : 'बाहुबली' स्टार तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) का कहना है कि उन्हें अभिनेत्री दीपिका पादूकोण (Deepika Padukone) का एक्सपेरिमेंटल स्वभाव काफी पसंद है. हाल ही में अभिनेत्री एक डिजीटल शो 'वेनिटी डायरीज' (Vanity Diaries) पर आई थी, जहां उन्होंने अपने पसंदीदा कलाकारों के बारे में कई सारी बातें की.

तमन्ना ने कहा, "बॉलीवुड में मुझे दीपिका पादूकोण काफी पसंद है. उनकी आंखें बहुत खुबसूरत हैं और मैं उनके एक्सपेरिमेंटल स्वभाव और हर चीज के लिए उनके नए दृष्टिकोण को काफी पसंद करती हूं."

यह भी पढ़ें : फिल्म ‘बोले चुड़ियां’ में एक साथ नजर आएंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी और तमन्ना भाटिया

तमन्ना ने आगे कहा, "वहीं हॉलीवुड में मुझे मेरिल स्ट्रीप अच्छी लगती हैं. वह हर उस किरदार में अलग दिखती हैं, जो वह निभाती है और मुझे इस बात से प्यार है."

इसके साथ ही तमन्ना ने एक शूटिंग के दौरान हुई एक घटना को भी साझा किया. उन्होंने बताया, "एक बार मैं अपनी वैनिटी वैन में पूरे डांस सीक्वेंस का अभ्यास कर रही थी, जिससे वैन हिल रही थी और बाहर हर कोई सोच रहा था कि वैन हिल क्यों रहा है."

Share Now

\