Lalit Modi-Sushmita Sen Relationship: सुष्मिता सेन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ना शादी हुई ना सगाई, मैं बिना शर्त प्यार से घिरी हुई हूं'
लंदन में रह रहे ललित मोदी ने ट्वीट में सुष्मिता को अपनी ‘अर्धांगिनी’ बताते हुए कहा था कि यह रिश्ता ‘एक नयी शुरुआत, एक नयी जिंदगी’ का आगाज है.
Lalit Modi-Sushmita Sen Relationship: मुंबई, 15 जुलाई: “शादी नहीं रचाई और बिना शर्त प्यार से घिरी हुई हूं.” बॉलीवुड अभिनेत्री (Bollywood Actress) एवं पूर्व मिस यूनिवर्स (Former Miss Universe) सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर जारी एक गूढ़ार्थ भरी पोस्ट में यह बात कही. Lalit Modi के साथ Sushmita Sen के रिलेशनशिप पर भाई Rajeev Sen ने तोड़ी चुप्पी, कह दी ऐसी बात
इससे एक दिन पहले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी (Lalit Modi) ने सुष्मिता के साथ अपने संबंधों को लेकर एक ट्वीट कर सोशल मीडिया पर हलचल पैदा कर दी थी.
बृहस्पतिवार रात ललित मोदी द्वारा किए गए ट्वीट पर कोई भी प्रतिक्रिया न देने वाली सुष्मिता ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में दोनों बेटियों रिनी और अलीसा की तस्वीर साझा की, लेकिन किसी का नाम नहीं लिया.
लंदन में रह रहे ललित मोदी ने ट्वीट में सुष्मिता को अपनी ‘अर्धांगिनी’ बताते हुए कहा था कि यह रिश्ता ‘एक नयी शुरुआत, एक नयी जिंदगी’ का आगाज है.
46 वर्षीय सुष्मिता ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “मैं एक खुशनुमा स्थिति में हूं! शादी नहीं रचाई है... कोई अंगूठी नहीं है... और बिना शर्त प्यार से घिरी हुई हूं. बहुत सफाई दे चुकी हूं... अब सारा ध्यान वापस जीवन और काम पर! हमेशा मेरी खुशी का हिस्सा बनने के लिए शुक्रिया... और जो ऐसा नहीं करते हैं, उनके लिए यह वैसे भी मतलब की चीज नहीं है. मैं आप लोगों से बहुत प्यार करती हूं!”
बृहस्पतिवार को ललित मोदी के ट्वीट के बाद सुष्मिता और उनकी शादी की अटकलें जोरों पर थीं. हालांकि, आईपीएल के 56 वर्षीय संस्थापक ने बाद में एक अन्य ट्वीट कर स्पष्ट किया कि दोनों एक-दूसरे को केवल ‘डेट’ कर रहे हैं. उन्होंने लिखा, “सिर्फ स्पष्ट करने के लिए. हमने शादी नहीं की है, सिर्फ एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. वो (शादी) भी एक दिन होगी.” ललित मोदी ने सुष्मिता के साथ कई तस्वीरें भी साझा की थीं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)