Hungama 2: शिल्पा शेट्टी, राजपाल यादव और मीजान जाफरी ने बनाया Funny TikTok Video, संजय दत्त से ये कनेक्शन
फिल्म 'हंगामा 2' की घोषणा के बाद से ही दर्शकों को इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. फिल्म में इस बार शिल्पा शेट्टी, मीजान जाफरी, परेश रावल, राजपाल यादव और प्रणिता सुभाष नजर आएंगे.
फिल्म 'हंगामा 2' (Hungama 2) की घोषणा के बाद से ही दर्शकों को इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. फिल्म में इस बार शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty), मीजान जाफरी, परेश रावल, राजपाल यादव (Rajpal Yadav) और प्रणिता सुभाष (Pranitha Subhash) नजर आएंगे. ऐसे में इस फिल्म की रिलीज से पहले आज शिल्पा, राजपाल यादव और मीजान जाफरी ने मिलकर सोशल मीडिया पर फैंस को एंटरटेनमेंट का एक मिनी डोज दिया है.
राजपाल यादव के साथ मिलकर इन्होंने एक मजेदार टिकटोक वीडियो (TikTok Video) बनाया है जिसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में राजपाल यादव शिल्पा और मीजान को रामयाण की कहानी सुनाने के बाद पूछ्ते हैं कि 'वासत्व'(Vastav) में हीरो कौन था? इसपर शिल्पा कहती जवाब देती हैं, 'संजय दत्त'. ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: शिल्पा शेट्टी ने फिल्म हंगामा 2 की शूटिंग की शुरू, सेट से शेयर किया मजेदार वीडियो
अब ये वीडियो देखकर इंटरनेट भी लोग लोटपोट हो रहे हैं और इन एक्टर्स की आपसी बॉन्डिंग की भी सराहना कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल (Viral) है और इसे अब तक हजारों लोग देख चुके हैं.
आपको बताना चाहेंगे कि आज इन फिल्म के मेकर्स ने 'हंगामा 2' का एक नया पोस्टर भी जारी किया जिसमें शिल्पा शेट्टी हॉट अंदाज में प्रणिता और मीजान के साथ डाइनिंग टेबल पर बैठी हुई नजर आईं. वहीं परेश रावल टेबल के नीचे नजर आए.
इस फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन (Priyadarshan) कर रहे हैं और ये 14 अगस्त, 2020 को रिलीज हो रही है.