75 करोड़ की फीस ऑफर होने के बाद भी Hrithik Roshan ने The Night Manager के हिंदी रीमेक से किया किनारा?
रिपोर्ट के मुताबिक ऋतिक रोशन ने इस प्रोजेक्ट के लिए हामी भर दी थी. जिसके लिए 75 करोड़ की भारी भरकम रकम भी दी जानी थी. लेकिन अब ये खबर आ रही हैं कि ऋतिक ने इस प्रोजेक्ट को करने से मना कर दिया हैं. इस खबर के सामने आने के बाद से ही फैंस बेहद ही हैरान हैं.
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं इसमें कोई दो राय नहीं है. सिल्वर स्क्रीन पर उन्हें देखना फैंस के लिए हमेशा एक खास अनुभव करता है. यही कारण है कि उनसे जुड़ी खबर फैंस चाव से जानना चाहते हैं. ऐसे में अब ऋतिक रोशन से जुड़ी ऐसी जानकारी सामने आ रही है जो फैंस को हैरान कर सकती हैं. दरअसल हाल ही में रिपोर्ट आई थी ऋतिक रोशन एक जबरदस्त प्रोजेक्ट के साथ OTT प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रहे हैं. ये फेमस नॉवेल द नाईट मैनेजर (The Night Manager) पर बनी वेब सीरीज के हिंदी रीमेक में नजर आने वाले थे. रिपोर्ट के मुताबिक ऋतिक रोशन ने इस प्रोजेक्ट के लिए हामी भर दी थी. जिसके लिए 75 करोड़ की भारी भरकम रकम भी दी जानी थी. लेकिन अब ये खबर आ रही हैं कि ऋतिक ने इस प्रोजेक्ट को करने से मना कर दिया हैं. इस खबर के सामने आने के बाद से ही फैंस बेहद ही हैरान हैं. दरअसल ये ब्रिटिश टेलीविजन सीरीज खुद ऋतिक रोशन की पसंदीदा सीरीज में से एक है. यही कारण था कि जब ऋतिक को इसके हिंदी वर्जन के लिए अपोर्च किया गया तो उन्होंने खुशी खुशी हामी भर दी थी. लेकिन अब उन्होंने ने ही इसे करने से मना कर दिया है.
मीडिया रिपोर्ट की माने तो ऋतिक रोशन ने इस वेब सीरीज को ना करने की वजह जाहिर है वो है इसका लंबा शेड्यूल जो ऋतिक के बीजी शेड्यूल से मैच नहीं हो पा रहा है. ऐसे में एक्टर ने 75 करोड़ की भारी भरकम रकम ऑफर होने के बावजूद भी इसे करने से मना कर दिया है. इस वेब सीरीज की शूटिंग इस साल के अप्रैल महीने से शुरू होनी थी जबकि दर्शक इसका वेब सीरीज का मजा डिजनी प्लस हॉटस्टार से उठा सकते थे. लेकिन अब ऋतिक की ना के बाद वेब सीरीज की टीम काफी हताश बताई जा रहा है. क्योंकि इस प्रोजेक्ट के लिए ऋतिक उनकी पहली चॉइस थे.
इस वेब सीरीज को प्रीति जिंटा को प्रोड्यूस कर रही हैं. जो ऋतिक के साथ लक्ष्य, कोई मिल गया और मिशन कश्मीर जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.