Hrithik Roshan ने एक बार फिर दिखाई दरियादिली, CINTAA को 20 लाख रुपए किए डोनेट
CINTAA के जनरल सेक्रेटरी ने कहा कि ऋतिक ने पिछले लॉकडाउन के दौरान भी हमारी मदद की थी उन्होंने 25 लाख रुपए डोनेट किये थे. उनकी इस बार की मदद से 5000 हजार लोगों को मदद मिल पाएगी.
कोरोना महामारी के इस दौर में बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) भी लगातार मदद का हाथ आगे बढ़ा रहे हैं. इस मुश्किल दौर में एक बार फिर ऋतिक ने 20 लाख रुपए डोनेट किए हैं. दरअसल सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (CINTAA) ने इस बात की जानकारी दी है. ऋतिक रोशन ने एसोसिएशन के मेंबर्स की मदद के लिए 20 लाख रुपए डोनेट किए हैं जबकि वहीं राशन किट्स भी डोनेट किए हैं. CINTAA के जनरल सेक्रेटरी ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात करते हुए कहा कि ऋतिक ने पिछले लॉकडाउन के दौरान भी हमारी मदद की थी उन्होंने 25 लाख रुपए डोनेट किये थे. उनकी इस बार की मदद से 5000 हजार लोगों को मदद मिल पाएगी.
इसके साथ ही अमित ने बताया कि विक्की कौशल ने जहां ढाई लाख रुपए की मदद की है वहीं फ्लोर सैनी ने 25 हजार रुपए डोनेट किये हैं. लेकिन ऋतिक की मदद काफी अहम् रहेगी.
अमित ने अपनी बातचीत में बताया कि CINTAA ने पहले ही 1400 लोगों के राशन का इंतेजाम किया था. जबकि 2000 लोगों के अकाउंट में 3000 हजार रुपए डाले थे. आपको बता दे कि पिछले साल जब लॉकडाउन लगा था तब भी कई सेलेब्स ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया था. उस दौरान सलमान खान, अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा और अनुष्का शर्मा जैसे सेलेब्स ने भी मदद की थी.