Hrithik Roshan Turns 47: अपनी 11वी उंगली को कटवाना चाहते थे ऋतिक रोशन, इस वजह से नहीं कराई सर्जरी!

बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन का आज जन्मदिन हैं, ऋतिक आज 47 वर्ष के हो चले हैं. अपनी दमदार पर्सनालिटी और आकर्षित कर लेने वाले लुक्स के चलते ऋतिक ने सिर्फ भारत बल्कि दुनियाभर में लोगों को दीवाना बनाया है.

ऋतिक रोशन (Photo Credits: Facebook)

Happy Birthday Hrithik Roshan: बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन का आज जन्मदिन हैं, ऋतिक आज 47 वर्ष के हो चले हैं. अपनी दमदार पर्सनालिटी और आकर्षित कर लेने वाले लुक्स के चलते ऋतिक ने सिर्फ भारत बल्कि दुनियाभर में लोगों को दीवाना बनाया है. आज उनकेजन्मदिन के मौके पर हम आपको एक ऐसा किस्सा सुनाने जा आरहे हैं जिसके बारे में बेहद कम ही लोग जानते होंगे. इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि आम लोगों से परे ऋतिक हे हाथों में कुलमिलाकर 11 उंगलियां मौजूद हैं.

अपने बॉलीवुड डेब्यू से पहले ऋतिक अपनी 11वीं उंगली को लेकर असमंजस में थे और उन्हें डर था कि लोग उन्हें इसके लिए स्वीकार करेंगे भी या नहीं. यही शंका उनके पिता राकेश रोशन के मन में भी थी. इसी के कलते इन्होने मिलकर फैसला लिया कि वें सर्जरी करवाकर उनकी अतिरिक्त उंगली को कटवा देंगे. इसके लिए सभी इंतजाम कर लिए गए थे और सर्जरी लगभग शुरू ही होनी थी.

ये भी पढ़ें: Vikram Vedha Hindi Remake: फिल्म ‘विक्रम वेधा’ की हिंदी रीमेक में दिखेंगे सैफ अली खान और ऋतिक रोशन

ऋतिक रोशन (Photo Credits: Facebook)

लेकिन ऐन मौके पर ऋतिक की मॉम पिंकी रोशन (Pinkie Roshan) ने उनकी इस सर्जरी को रोक दिया. उन्होंने कहा कि उनके बेटेको ये 11वीं उंगली इश्वर ने दी है और ये उन्हें सबसे अलग बनाती है. इसके साथ छेड़छाड़ करने वाले हम कौन होते हैं? पिंकी रोशन ने कहा कि ऋतिक को बचपन से ही इस उंगली के चलते कभी कोई दिक्कत नहीं हुई है. इसलिए इसे कटवाना व्यर्थ होगा.

उनकी बातें सुनने के बाद ऋतिक ने भी अपना फैसला बदल दिया और  राकेश रोशन भी उनकी बात मान गए. इसके बाद ऋतिक ने अपनी 11 उंगलियों के साथ ही बॉलीवुड में कदम रखा और उन्हें दर्शकों का काफी प्यार मिला. लोगों ने उनके उसी अंदाज में उन्हें स्वीकार भी किया.

Share Now

\