Monalisa Hot Video: भोजपुरी फिल्मों की हॉट एक्ट्रेस (Hot Actress) मोनालिसा ने भी अपने परिवारवालों के साथ होली का त्योहार बेहद मजेदार अंदाजा में मनाया. मोनालिसा ने सोशल मीडिया पर अपने होली सेलिब्रेशन का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने विक्रांत सिंह राजपूत (Vikrant Singh Rajpoot) और अपनी ननद रिया सिंह (Riya Singh) के साथ नजर आईं. मोनालिसा इस वीडियो में शॉर्ट डेनिम जीन्स और टॉप पहनी हुई नजर आईं. ये भी पढ़ें: Monalisa Hot Photo: भोजपुरी स्टार मोनालिसा पति संग पूल में आईं नजर, ब्लैक बिकिनी में ढाया कहर
मोनालिसा ने वीडियो को इंस्टाग्राम पर वीडियो को शेयर करके लिखा, "इतना मजा क्यों आ रहा है!!! क्योंकि आज होली है!! येय." ये भी पढ़ें: Monalisa Cute Photos: भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने ब्लू फ्लोरल ड्रेस में शेयर की बेहद ही खूबसूरत फोटो, देखकर दीवाने हो जाएंगे आप
View this post on Instagram
Itna Maza Kyun Aa raha Hai!!! Kyunki aaj Holi Hai!! Yayyy 🤷♀️💃🏻💃🏻🥳 #happyholi
भोजपुरी फिल्मों की चर्चित अभिनेत्री मोनालिसा अपनी हॉटनेस (Hotness) और अपनी अदाओं के चलते फैंस द्वारा काफी पसंद की जाती हैं. वो 100 से भी ज्यादा भोजपुरी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं और इन दिनों टीवी शोज में भी नजर आ रही हैं.
बात करें होली सेलिब्रेशन्स की तो मोनालिसा के अलावा एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) ने भी होली सेलिब्रेशन की अपनी फोटोज को इंटरनेट पर शेयर किया है.