Tere Ishk Mein के सेट पर खेली गई होली, Kriti Sanon ने Dhanush और डायरेक्टर के साथ शेयर की तस्वीर (View Pic)

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा कृति सेनन ने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म ‘तेरे इश्क में’ के सेट से होली सेलिब्रेशन की तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में कृति, साउथ सुपरस्टार धनुष और फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल राय के साथ होली के रंगों में सराबोर नजर आ रही हैं.

Tere Ishk Mein, Kriti Sanon (Photo Credits: Instagram)

Holi 2025: बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा कृति सेनन ने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म ‘तेरे इश्क में’ के सेट से होली सेलिब्रेशन की तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में कृति, साउथ सुपरस्टार धनुष और फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल राय के साथ होली के रंगों में सराबोर नजर आ रही हैं. कृति सेनन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, "रंगों के साथ प्यार और मस्ती! ‘तेरे इश्क में’ के सेट पर होली का जश्न मनाने का मजा ही अलग है."

फिल्म ‘तेरे इश्क में’ की शूटिंग जोर-शोर से चल रही है और दर्शक इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं. धनुष और कृति सेनन की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर जलवा बिखेरने को तैयार है. बता दें कि ‘तेरे इश्क में’ एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसे जाने-माने डायरेक्टर आनंद एल राय निर्देशित कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग मुंबई और अन्य खूबसूरत लोकेशंस पर हो रही है.

कृति ने 'तेरे इश्क में' करे सेट पर खेली होली:

फैंस कृति और धनुष की इस फिल्म को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इससे पहले भी दोनों की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आई थी. अब देखना दिलचस्प होगा कि ‘तेरे इश्क में’ बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती है.

Share Now

\