Ashuddhi Trailer: ULLU की नई इरोटिक वेब सीरीज में हितेन तेजवानी का दिखा सबसे बोल्ड अवतार, ट्रेलर देख रह जाएंगे दंग
इसका दमदार ट्रेलर भी रिलीज किया जा चुका है. जहां हितेन तेजवानी का बेहद ही बोल्ड अंदाज देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही ट्रेलर में किसिंग सीन्स के साथ कई बोल्ड सीन्स भी हैं जो आपको हैरान कर देंगे.
Ashuddhi Trailer: OTT प्लेटफॉर्म उल्लू (ULLU) अपने बोल्ड कंटेंट और इरोटिक शो के चलते कुछ समय में ही काफी पॉपुलर हो गया. इसके शो में कई बड़े नाम नजर आ रहे हैं. आए दिन नए नए कंटेंट लाकर ये यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है. ऐसे में अब इस प्लेटफॉर्म पर एक नया शो आने जा रहा है. जिसका नाम है अशुद्धि. इस शो में हितेन तेजवानी (Hiten Tejwani) मुख्य भूमिका में नजर आने जा रहें हैं. जो शो में करण नाम एक सीधे साधे स्ट्रगलिंग एक्टर के रूप में नजर आयेंगे. करण की जिंदगी की तूफ़ान तब आता है जो वो रहस्यमयी सीक्रेट सोसाइटी में रहने आता है. करण यहां एक रिलेशन में आ जाता है, लेकिन इसके बाद करण की जिंदगी में तूफ़ान आ जाता है. वो अपने आप को बड़ी मुसीबत में पाता है.
इसका दमदार ट्रेलर भी रिलीज किया जा चुका है. जहां हितेन तेजवानी का बेहद ही बोल्ड अंदाज देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही ट्रेलर में किसिंग सीन्स के साथ कई बोल्ड सीन्स भी हैं जो आपको हैरान कर देंगे. आप भी देखिए ये खास टीजर. यह भी पढ़े Wife In A Metro Hot Web Series: आज से देख सकेंगे Ullu की नई इरोटिक वेब सीरीज, बोल्ड टीजर है सनसनी मचा देने वाला
उल्लू की ये नई वेब सीरीज 30 अक्टूबर से स्ट्रीमिंग के लिए मौजूद रहेगी. ट्रेलर देखने के बाद कहा जा सकता है कि बेशक दर्शकों को इससे एंटरटेनमेंट का धमाकेदार डोज देखने को मिलेगा.