Hathras Rape Case: हाथरस कांड पर भड़के भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव ने यूपी पुलिस को दी नसीहत, कहा- दरिंदो को गाड़ी से प्लीज ले जाइए

उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए सामूहिक बलात्कार की घटना ने देशभर में लोगों को झकझोड़ कर रख दिया है. इस घटना के बाद राजनेता हो या फिर कलाकार, सभी ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त सजा की मांग की है. अब भोजपुरी फिल्मों के मशहूर एक्टर खेसारी लाल यादव ने भी इस मामले पर अपना क्रोध व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है

खेसारी लाल यादव (Photo Credits: Facebook)

Hathras Rape Case: उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए सामूहिक बलात्कार की घटना ने देशभर में लोगों को झकझोड़ कर रख दिया है. इस घटना के बाद राजनेता हो या फिर कलाकार, सभी ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त सजा की मांग की है. अब भोजपुरी फिल्मों के मशहूर एक्टर खेसारी लाल यादव ने भी इस मामले पर अपना क्रोध व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है और यूपी पुलिस को नसीहत भी दी है.

खेसारी लाल यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा, "आप उन दरिंदों को गाड़ी से प्लीज़ ले जाइए. और हम वादा करते हैं गाड़ी पलटने पर कुछ नहीं बोलेंगे. हम कब तक न्याय के आस मेे ऐसे ही बलि देते रहेंगे? दो दिन से सोशल मीडिया से दूर था, आज देखते ही खून खौल गया."

ये भी पढ़ें: Hathras Gangrape: हाथरस गैंगरेप मामले पर फूटा अक्षय कुमार का गुस्सा, कहा- बलात्कारियों को फांसी की सजा दो

खेसारी ने बताया कि इस घटना के चलते वो स्तब्ध रह गए थे और सोशल मीडिया से दूर थे लेकिन अब उनसे भी रहा नहीं गया. एक्टर ने पीड़िता के लिए हर हाल में न्याय की मांग की है. इसी के चलते उन्होंने पुलिस के लिए ये तक कह दिया कि यदि इन दरिंदों को ले जाते समय गाड़ी पलट भी जाती है तो वें उसका कतई विरोध नहीं करेंगे.

आपको बता दें कि इस घटना के बाद कई राजनेताओं ने उत्तर प्रदेश सरकार का घेराव करते हुए बयान दिया है. राज्य में कानून और महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठाते उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीएसपी (बहुजन समाज पार्टी) प्रमुख मायावती, महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख समेत कई लोगों ने सरकार पर खुले तौर पर निशाना साधा है.

Share Now

\