Happy Birthday Suhana Khan: सुहाना खान के साथ शनाया कपूर ने शेयर किया बचपन का मजेदार Video, क्यूट स्टाइल में करते दिखे डांस

बॉलीवुड की अपकमिंग स्टार सुहाना खान आज 21 वर्ष की हो गई हैं. इस खास मौके पर बॉलीवुड की कई सारी हस्तियां उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रही हैं. फैंस भी सोशल मीडिया पर उन्हें लगातार बर्थडे विशेस भेज रहे हैं. इस खास मौके पर उनकी बेस्ट फ्रेंड शनाया कपूर ने उन्हें स्पेशल अंदाज में बधाई दी है.

अनन्या पांडे, सुहाना खान और शनाया कपूर (Photo Credits: Instagram)

Happy Birthday Suhana Khan: बॉलीवुड की अपकमिंग स्टार सुहाना खान आज 21 वर्ष की हो गई हैं. इस खास मौके पर बॉलीवुड की कई सारी हस्तियां उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रही हैं. फैंस भी सोशल मीडिया पर उन्हें लगातार बर्थडे विशेस भेज रहे हैं. इस खास मौके पर उनकी बेस्ट फ्रेंड शनाया कपूर ने उन्हें स्पेशल अंदाज में बधाई दी है. बचपन से ही सुहाना के करीब रही शनाया आज भी एक अच्छी दोस्त के रूप में उनके साथ नजर आती हैं.

सुहाना के जन्मदिन के मौके पर शनाया ने इंस्टाग्राम पर अपने बचपन का वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो उनके साथ डांस करती हुई नजर आईं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "हप्पी बर्थडे मेरी सु. हम इसी तरह से हमेशा नाचते रहेंगे." इस वीडियो पर महीप कपूर, भावना पांडे समेत शनाया और सुहाना के फैंस ने कमेंट करके अपना प्यार जताया है.

अनन्या ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी सुहाना और अनन्या के साथ अपनी बचपन की फोटो को पोस्ट करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है. आपको बता दें कि सुहाना इन दिनों न्यूयॉर्क में हैं जहां वो फिल्ममेकिंग की पढ़ाई कर रही हैं.

कुछ ही दिनों पहले सुहाना को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था जहां उन्हें सी ऑफ पिता शाहरुख खान और उनके भाई अबराम खान पहुंचे थे.

Share Now

\