Happy Birthday Nick Jonas: प्रियंका चोपड़ा के साथ पहली डेट पर निक जोनस ने उन्हें नहीं किया था Kiss, एक्ट्रेस हो गईं थी नाराज

मशहूर अमेरिकी पॉप सिंगर और प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस आज अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं. हर कहानी की तरह ही प्रियंका और निक की प्रेम कहानी भी बेहद अलग रोमांटिक है.

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस (Photo Credits: Instagram)

Happy Birthday Nick Jonas: मशहूर अमेरिकी पॉप सिंगर और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के पति निक जोनस आज अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं. हर कहानी की तरह ही प्रियंका और निक की प्रेम कहानी भी बेहद अलग रोमांटिक है. आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको वो किस्सा सुनाने जा रहे हैं जब निक और प्रियंका पहली बार डेट पर गए थे. बताया जाता है कि ऑस्कर्स की आफ्टर पार्टी में (2017) में निक ने प्रियंका को देखना था और तभी से उनके लिए निक के भावनाएं में आ गईं थी.

प्रियंका ने साल 2018 में वोग को दिए हुए अपने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि जब पहली बार वो प्रियंका के साथ डेट पर गए थे तब उन्होंने उन्हें किस (Kiss) नहीं किया था. इस बात को लेकर प्रियंका थोड़ी नाराज भी हो गई थी.

प्रियंका ने बताया कि महीनों तक एक दूसरे के साथ मैसेज से जुड़े रहने के बाद उन्होंने मुलाकात की. ये मुलाकात मेट गाला 2017 से एक हफ्ते पहले हुई थी. प्रियंका ने निक को अपने अपार्टमेंट पर बुलाया था जहां उनकी मॉम मधु चोपड़ा नाइट गाउन पहनकर टीवी देख रहीं थी.

निक ने बताया कि काफी देर प्रियंका के साथ बैठने के बाद निक ने मेरी पीठ थपथपाई और फिर चले गए. उन्होंने मुझे किस नहीं किया, बिलकुल भी नहीं." इस बात को लेकर प्रियंका काफी नाराज भी हो गईं थी. इसके बाद निक ने अपने इंटरव्यू में कहा कि वो अब भी इस बात को लेकर नाराज हैं. निक ने बगाया कि उन्होंने ऐसा नहीं क्योंकि प्रियंका की मॉम मधु घर में मौजूद थी और इसलिए उन्होंने सम्मान के साथ उनके साथ वक्त बिताया.

ये भी पढ़ें: Priyanka Chopra-Nick Jonas: प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस से कहा, ‘तुम मेरे हमेशा के साथी हो’

आपको बता दें कि प्रियंका और निक ने दिसंबर, 2018 में जोधपुर के उमेद भवन पैलेस में एक दूसरे से शादी कर ली थी. पहले क्रिस्चियन परंपरा से शादी हुई जिसके बाद हिंदू रीति रिवाज का पालन करते हुए इन्होंने सात फेरे लिए.

ये भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने अपनी सासू मां डेनिस जोनस के जन्मदिन पर शेयर की ये सेल्फी फोटो, कहा- आई लव यू मम्मा जी

इस साल मुंबई में होली मनाने के बाद प्रियंका और निक लॉस एंजेलिस के लिए रवाना हो गए थे जहां घर पर ये एक दूसरे के साथ टाइम बिताते नजर आए थे. सोशल मीडिया प्रियंका और निक काफी एक्टिव हैं और अपने फैंस के साथ अपनी फोटोज और वीडियो को शेयर करते रहते हैं.

Share Now

\