Arbaaz Khan ने प्यारभरे अंदाज में मनाया गर्लफ्रेंड Giorgia Andriani का जन्मदिन, देखें सेलिब्रेशन का ये Inside Video
अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी का आज जन्मदिन है. इस खास मौके पर उन्होंने अरबाज के साथ मिलकर अपना बर्थडे केक काटा और इस दिन को खूबसूरत अंदाज में सेलिब्रेट किया.
Happy Birthday Giorgia Andriani: अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी का आज जन्मदिन है. इस खास मौके पर उन्होंने अरबाज के साथ मिलकर अपना बर्थडे केक काटा और इस दिन को खूबसूरत अंदाज में सेलिब्रेट किया. सोशल मीडिया पर जॉर्जिया का एक वीडियो देखने को मिला है जिसमें वो अरबाज के साथ घर पर सिंपल तरीके से अपना जन्मदिन मनाती नजर आईं.
कोविड-19 के चलते मुंबई में भी लॉकडाउन लगाया है और ऐसे में जॉर्जिया ने घर पर ही अपने जन्मदिन को अरबाज के साथ प्यारभरे अंदाज में मनाया. जॉर्जिया द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किये गए वीडियो में देखा गया कि वो अरबाज, शहबाज बड़ेशा और अपने करीबियों के साथ मिलकर जन्मदिन मना रही हैं. इस वीडियो में उनका पेट डॉग भी नजर आया.
बात करें वर्कफ्रंट की तो जॉर्जिया ने साउथ सीरीज कैरोलिन एंड कामाक्षी' के साथ अपना डेब्यू किया. वो मीका सिंह के साथ उनके म्यूजिक एल्बम में भी नजर आईं जिसमें वो अपने 'रूप तेरा मस्ताना' सॉन्ग पर डांस करते नजर आए. वो जल्द ही फिल्म 'वेलकम टू बजरंगपुर' में श्रेयस तलपड़े के साथ नजर आएंगी.