Geeta Kapur Birthday: कोरियोग्राफर गीता कपूर के जन्मदिन पर फराह खान ने शेयर की बेहद ही पुरानी फोटो, दोनों को पहचान पाना हुआ मुश्किल
गीता कपूर ने फराह संग बतौर सहायक काम शुरू किया था. हालांकि पारिवारिक परेशानी के चलते उन्होंने बाद में फराह के दल को छोड़ खुद कोरियोग्राफी करनी शुरू कर दी. लेकिन अकेले होने से उन्हें बहुत फायदा नहीं हो पा रहा था. जिसके चलते वो दोबारा फराह के पास पहुंची.
मशहूर कोरियोग्राफर गीता कपूर (Geeta Kapur) आज अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं. ऐसे में तमाम लोग गीता कपूर के जन्मदिन पर उन्हें बधाई दे रहे हैं. गीता को इंडस्ट्री में मां के नाम से बुलाया जाता है. लेकिन गीता कपूर किसी को अपना मेंटर मानती है तो वो हैं फराह खान (Farah Khan). दरअसल फराह खान और गीता कपूर की जोड़ी काफी पुरानी है. गीता ने महज 16 साल की उम्र से ही फराह के साथ काम करना शुरू कर दिया था. ऐसे में अब फराह खान ने अपनी दोस्त और साथी कोरियोग्राफर को जन्मदिन की बधाई दी है. फराह ने गीता को बेहद ख़ास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है जिसे देखने के बाद कोई भी हैरान रह जाए.
दरअसल फराह खान ने गीता कपूर के साथ अपने शुरूआती दिनों की फोटो साझा की है. जिसमें दोनों को पहचान पाना मुश्किल है. दुबली पतली शरीर के साथ दोनों को देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. इस फोटो को शेयर करते हुए फराह ने गीता कपूर को जन्मदिन की बधाई दी है.
आपको बता दे कि गीता कपूर ने फराह संग बतौर सहायक काम शुरू किया था. हालांकि पारिवारिक परेशानी के चलते उन्होंने बाद में फराह के दल को छोड़ खुद कोरियोग्राफी करनी शुरू कर दी. लेकिन अकेले होने से उन्हें बहुत फायदा नहीं हो पा रहा था. जिसके चलते वो दोबारा फराह के पास पहुंची. तो वहीं फराह ने भी अपनी दोस्त को सेकंड चांस देने में कोई हिचकिचाहट नहीं दिखाई.