कोरोना वायरस लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) के चलते मनोरंजन जगत और यहां कम कर रहे कलाकारों की जिंदगी पर भी काफी प्रभाव पड़ा है. समय पर पैसे न मिल पाने के कारण कई कलाकार आर्थिक तंगी से भी परेशान थे. टीवी शो 'हमारे बहु सिल्क' (Hamari Bahu Silk) की कास्ट और क्रू भी इस बात की शिकायत कर चुकी है कि शो पर काम के उनके पैसे अभी भी बकाया है. अब इस शो में नजर आनेवाली एक्ट्रेस वंदना विठलानी (Vandana Vithlani) ने बताया कि उन्हें भी उनकी बकाया फीस नहीं मिल पाई है जिसके चलते वो परेशान हैं और अब उन्होंने ऑनलाइन राखी बेचना शुरू कर दिया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, वंदना ने कहा, "मैंने शो के लिए मई से लेकर अक्टूबर, 2019 तक के लिए शूट किया. लेकिन मुझे सिर्फ मई महीने की फीस दी गई. मेरे बकाया पैसे लाखों में हैं. बिना किसी कमाई के अब एक साल बीत चुके हैं और मेरे बचत के पैसे भी खत्म हो गए हैं. मुझे नवंबर, 2019 में 'मुस्कान' में एक रोल मिला लेकिन वो दो महीने में बंद हो गया. मुझे शो के पैसे मिले लेकिन वो कितना चला? मैंने अब राखी बनाकर उसे ऑनलाइन बेचना शुरू कर दिया है ताकि मैं खुद को व्यस्त रख सकूं और कुछ पैसे भी बना सकूं. जाहिर सी बात है कि मैं ज्यादा पैसे नहीं कमा रही हूं. लेकिन इस पल कुछ भी हो अच्छा ही है."
ये भी पढ़ें: टीवी एक्टर कुशल पंजाबी की हुई मौत, सदमे में टीवी इंडस्ट्री
आगे बात करते हुए वंदना ने कहा, "मेरे पति विपुल एक थिएटर आर्टिस्ट हैं और वो भी महामारी के चलते काम के लिए बाहर हैं. मैंने कुछ शोज के लिए जनवरी में ऑडिशन दिया लेकिन अब सब थम सा गया है. हम आर्थिक रूप से आपरेशन हो गए हैं. हमें अपने बच्चों के स्कूल और कॉलेज की फीस भी देखनी हैं. मैं किसी सही प्रोजेक्ट के मिलने का इंतजार कर रही हूं."
इससे पहले 'हमारे बहु सिल्क' एक्टर जान खान (Zaan Khan) ने भी आरोप लगाया था कि उन्हें पैसे नहीं मिल पाए हैं. बात करें वंदना विठलानी की तो टीवी शो 'साथ निभाना साथिया' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) से उन्हें पॉपुलैरिटी मिली थी.













QuickLY