इस दिन रिलीज होगी गुलशन कुमार की बायोपिक फिल्म

आमिर खान और टी-सीरीज ने दिवंगत गायक गुलशन कुमार की बायोपिक की रिलीज तारीख तय कर दी है. टी-सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार की बायोपिक अगले साल क्रिसमस पर रिलीज होगी.

गुलशन कुमार (photo credit-twitter)

मुंबई : आमिर खान और टी-सीरीज ने दिवंगत गायक गुलशन कुमार की बायोपिक की रिलीज तारीख तय कर दी है. टी-सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार की बायोपिक अगले साल क्रिसमस पर रिलीज होगी.

टी-सीरीज ने गुरुवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इसकी घोषणा की.

ट्वीट में कहा गया, "आमिर खान प्रोडक्शन और टी-सीरीज इस बात की घोषणा कर काफी खुश है कि गुलशन कुमार की बायोपिक अगले साल क्रिसमस पर रिलीज होगी, जिसकी पटकथा और निर्देशन सुभाष कपूर कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग अगले साल की शुरुआत में शुरू होगी."

इस बायोपिक का नाम 'मोघुल' होगा, जो गुलशन के जीवन को बड़े पर्दे पर दर्शाएगी.

Share Now

\