Govinda Shooting Incident: अभिनेता गोविंदा खतरे से बाहर, मैनेजर शशि सिन्हा ने बताया कैसे चली पिस्टल से गोली
मैनेजर ने शशि सिन्हा ने बताया कि अभिनेता गोविंदा अपने घर से कोलकाता के लिए सुबह करीब 4:45 मिट पर घर से निकलने वाले थे. इस बीच आलमारी में रखे लोडेड अपनी पिस्टल नीचे गिर गई. जिससे फायरिंग हो गई. फायरिंग होने के बाद पिस्टल से गोली चलने के बाद उनके पैर में आ लगी. जिसे वे खून से लथपथ हो गए. जिसके तुरंत अस्पताल में उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया.
Govinda Shooting Incident: अभिनेता गोविंदा मंगलवार को अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से मिसफायर होने के चलते उनके पैर में गोली लगने की वजह से घायल हो गए. घायल अवस्था में उन्हें मुंबई जुहू इलाके में स्थित क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर डॉक्टरों की टीम ने सफल ऑपरेशन कर उस उनके पैर से गोली निकाल दी. अभिनेता गोविंदा फिलहाल खतरे से बाहर है. अभिनेता गोविंदा को गोली कैसे लगी मैनेजर ने शशि सिन्हा ने सब कुछ बताया.
मैनेजर ने शशि सिन्हा ने बताया कि अभिनेता गोविंदा अपने घर से कोलकाता के लिए सुबह करीब 4:45 मिट पर घर से निकलने वाले थे. इस बीच आलमारी में रखे लोडेड अपनी पिस्टल नीचे गिर गई. जिससे फायरिंग हो गई. फायरिंग होने के बाद पिस्टल से गोली चलने के बाद उनके पैर में आ लगी. जिसे वे खून से लथपथ हो गए. जिसके तुरंत अस्पताल में उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया. यह भी पढ़े: Govinda Audio Message: मिसफायर के चलते गोविंदा के पैर में लगी गोली को ऑपरेशन कर निकाला गया, अभिनेता ने अस्पताल से ऑडियो जारी कर; कहा मैं अब ठीक हूं
मैनेजर से जाने कैसे लगी गोली:
जानें पुलिस ने क्या कहा:
पुलिस ने बताया कि गोली उनके पैर में लगी। घायल अवस्था में अभिनेता को इलाज के लिए नजदीकी ‘क्रिटिकेयर हॉस्पिटल’ में भर्ती कराया गया. इस मामले में किसी ने कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी है। उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है.
गोविंदा के नाम से मशहूर अभिनेता, हास्य कलाकार, नृतक और गायक गोविंदा अरुण आहूजा ने 165 से अधिक हिंदी भाषी फिल्मों में काम किया है. लोकसभा चुनाव से एक महीने पहले मार्च में वह एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना में शामिल हो गए थे.वह करीब दो दशक बाद राजनीति में लौटे हैं। उन्होंने 2008 में राजनीति से दूरी बनाने से पहले कांग्रेस के टिकट पर मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से 2004 का चुनावी मुकाबला जीता था.