Shilpa Shetty के बयान पर गहना वशिष्ठ ने दिया जवाब, कह दी ये बड़ी बात
गहना वशिष्ट ने कहा कि शिल्पा बिल्कुल सही है. हॉटशॉट ऐप पर कभी भी कोई पोर्नोग्राफी फिल्म नहीं अपलोड हुई. वह हॉटशॉट ऐप के बारे में नहीं जानती हैं. यह मेरी पर्सनल जानकारी है.
हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 23 जुलाई को मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के अधिकारियों ने शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) से सवाल जवाब किए. जिसमें शिल्पा ने हॉटशॉट (HotShot) ऐप के साथ अपने किसी भी तरह के रिश्ते के ना होने की बात कही. इसके साथ ही शिल्पा ने राज कुंद्रा (Raj Kundra) का भी सपोर्ट किया और कहा कि वह किसी भी तरह के प्रोनोग्राफी कंटेंट के साथ नहीं जुड़े हैं. इस मामले में गिरफ्तार हो चुकी गहना वशिष्ठ ने शिल्पा के बयान पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. गहना ने कहा कि शिल्पा जो भी कह रही है बिल्कुल सही कह रही है.
टाइम्स ऑफ इंडिया से खास बात करते हुए गहना वशिष्ट ने कहा कि शिल्पा बिल्कुल सही है. हॉटशॉट ऐप पर कभी भी कोई पोर्नोग्राफी फिल्म नहीं अपलोड हुई. मुझे लगता है कि शिल्पा बिल्कुल सही कह रही है. वह हॉटशॉट ऐप के बारे में नहीं जानती हैं. यह मेरी पर्सनल जानकारी है. जहां तक मैं जानती हूं हॉटशॉट पर कभी कोई पोर्न फिल्म अपलोड नहीं हुई. हां, वहां पर मौजूद फिल्म बोल्ड थी, इरॉटिक थी, हॉट थी लेकिन पोर्न नहीं थी.
आपको बता दें कि इससे पहले गहना वशिष्ठ ने अपने एक बयान में कहा था कि उन्होंने कभी किसी पोर्न फिल्म में काम नहीं किया और ना ही किसी ऐसे प्रोडक्शन के साथ जुड़ी जो ऐसे कंटेंट को बनाता है. ना ही राज कुंद्रा की कंपनी ऐसा कोई कंटेंट बनाती है और ना ही उस ऐप पर ऐसा कोई कंटेंट मौजूद है.