Gandhi Jayanti 2020: शाहरुख खान के बच्चों ने गांधी जी के तीन बंदरों के अंदाज में किया पोज, देखें ये मजेदार फोटो

आज गांधी जयंती के मौके पर देशभर में लोग महात्मा गांधी को याद करते हुए उनके आदर्शों की चर्चा कर रहे हैं तथा उनके प्रति आदर और सम्मान व्यक्त कर हैं. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने भी सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है जिसमें उनके बच्चे गांधी जी के तीन बंदरों की तरह पोज करते हुए नजर आ रहे हैं.

शाहरुख खान द्वारा शेयर की गई फोटो (Photo Credits: Twitter)

Gandhi Jayanti 2020: आज गांधी जयंती के मौके पर देशभर में लोग महात्मा गांधी को याद करते हुए उनके आदर्शों की चर्चा कर रहे हैं तथा उनके प्रति आदर और सम्मान व्यक्त कर हैं. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने भी सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है जिसमें उनके बच्चे गांधी जी के तीन बंदरों की तरह पोज करते हुए नजर आ रहे हैं.

शाहरुख ने इस फोटो को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, "इस गांधी जयंती पर हम अपने बच्चों को इस एक आदर्श पर चलना सिखाएंगे, अच्छे बुरे और हर वक्त में, वह है ना बुरा काम करो, बुरा ना बोलो और ना ही बुरा कहो. गांधीजी की 151 जयंती पर सच्चाई के महत्व को याद करते हुए."

फोटो में उनके बेटे आर्यन खान, अबराम खान और बेटी सुहाना खान नजर आ रही हैं. फोटो में ये काफी क्यूट अंदाज में पोज करते दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Gandhi Jayanti 2020: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बापू की 151वीं जयंती पर राजघाट पहुंचकर दी श्रद्धांजलि, अमित शाह और राहुल गांधी ने ट्वीट कर किया नमन

इस मोनोक्रोम फोटो को शेयर करते ही इसे लाखों लाइक मिल चुके हैं और लोग इस पर कमेंट करके शाहरुख को एक अच्छे पिता के रूप में सराह रहे हैं. बात करें वर्कफ्रंट की तो बीते काफी समय से शाहरुख फिल्मों में नजर नहीं आए हैं. उनकी आखिरी फिल्म 'जीरो' साल 2018 में रिलीज हुई थी जिसके बाद से ही दर्शक उनकी अगली फिल्म की घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Share Now

\