रकुल प्रीत सिंह ने अपनी फिटनेस बनाए रखने के लिए लंदन के पार्क में चलाई साइकिल

अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) का कहना है कि वह 'फिटनेस फ्रीक' हैं. इसी कारण उन्होंने 'दे दे प्यार दे' फिल्म की शूटिंग के दौरान अपनी एक्सरसाइज रूटीन को बनाए रखने के लिए लंदन के हाइड पार्क में साइक्लिंग की...

अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह (Photo Credit- IANS)

मुंबई: अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet) का कहना है कि वह 'फिटनेस फ्रीक' हैं. इसी कारण उन्होंने 'दे दे प्यार दे' फिल्म की शूटिंग के दौरान अपनी एक्सरसाइज रूटीन को बनाए रखने के लिए लंदन के हाइड पार्क में साइक्लिंग की. 'तू मिला तो हैना' गाने की शूटिंग उन्होंने लंदन के हाइड पार्क में की.

रकुल ने एक बयान में कहा, "जब मुझे पता चला कि हम हाइट पार्क में गाने की शूटिंग कर रहे हैं, मैंने उसी वक्त मन बना लिया कि मैं वहां साइकिल चलाऊंगी." 'तू मिला तो हैना', एक रोमांटिक गाना है, जिसे दर्शकों द्वारा अपने ताजगी भरे हल्के संगीत, सुंदर ²श्यों और अजय देवगन-रकुल की केमिस्ट्री के लिए पसंद किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: फिल्म ‘मरजावां’ में एक बार फिर साथ नजर आएंगी सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह

'दे दे प्यार दे' को निर्देशन अकीव अली ने किया है. इस फिल्म में तब्बू भी हैं. फिल्म भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, लव रंजन और अंकुर गर्ग द्वारा निर्मित है. इसे 17 मई को रिलीज किया जाएगा.

Share Now

\