लॉकडाउन में एकता कपूर, नितेश तिवारी जैसे मेकर्स ने लोगों से की एक मिनट की फिल्म बनाने की अपील

एकता कपूर.नितेश तिवारी,आंनद एल राय, साजिद नाडियाडवाला, दिनेश विजान और महावीर जैन सहित कई जाने माने निर्देशक और निमार्ता हैशटैगइंडियालेट्समेकअफिल्म पहल से लोगों को प्रेरित करने के लिए एकजुट हुए हैं.

करण जौहर और एकता कपूर (Photo Credits: Twitter)

एकता कपूर (Ekta Kapoor), नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari), आंनद एल राय (Aanand L. Rai), साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala), दिनेश विजान (Dinesh Vijan) और महावीर जैन (Mahaveer Jain) सहित कई जाने माने निर्देशक और निमार्ता हैशटैगइंडियालेट्समेकअफिल्म पहल से लोगों को प्रेरित करने के लिए एकजुट हुए हैं. इस पहल के मद्देनजर लोगों को कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान अपने मोबाइल फोन से एक मिनट की फिल्म बनानी होगी. यह पहल पूरे देश के लोगों के लिए है, इसमें प्रवेश करने के लिए लोगों को एक मिनट की अवधि की मोबाइल वीडियो बनानी होगी.

इसमें भाग लेने वालों को इन विषयों पर एक फिल्म बनानी होगी, जो 'क्वारंटाइन का अच्छा पक्ष' (Quarantine Ka Achha Paksh), 'हम होंगे कामयाब'(Hum Hongey Kamyab), 'लॉकडाउन की इनोवेटिव कहानियां' (Lockdown Ki Innovative Kahaniya), 'चलो सुरक्षा मानदंडों का पालन करें (Chalo Surksha Mandando Ka Palan Kare)', 'लॉकडाउन में मदद (Lockdown Mein Madad), देखभाल और चिंता' और 'शुक्रिया हमारे फ्रंटलाइन हीरोज' है.

इस पहल की खबर साझा करते हुए फिल्मकार करण जौहर (Karan Johar) ने उद्योग के सदस्यों की सराहना की.

उन्होंने ट्वीट किया, "मेरे दोस्तों द्वारा इस शानदार पहल को प्रस्तुत करते हुए खुशी हो रही है, जो है हैशटैगइंडियालेट्समेकअफिल्म, अपने घर पर ही फोन से एक मिनट की प्रेरणात्मक फिल्म बनाए. कमाल की बात तो यह है कि घर पर बनी ये फिल्में भारत के उत्साह को प्रोत्साहित करेंगी."

इस पहल में प्रवेश की समयसीमा 21 अप्रैल है, विजेता फिल्मों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा.

Share Now

\