Anurag Kashyap Accused of Sexual Assault by Telugu Actress: फिल्मकार आनंद कुमार ने कहा- इरफान पठान पर भी लगा चुकी हैं ऐसे इल्जाम

Telugu Actress Who Accused Anurag Kashyap of Sexual Misconduct Had Earlier Made Similar Allegations Against Irfan Pathan, Claims Filmmaker Anand Kumar

इरफान पठान और अनुराग कश्यप (Image Credit: Instagram)

अनुराग कश्यप (Anurag Kasyap) पिछले कुछ घंटों में सुर्ख़ियों में आ गए हैं. जिसकी वजह है तेलुगू एक्ट्रेस द्वारा लगाया गया उनपर यौन शोषण का आरोप. एक्ट्रेस ने अनुराग कश्यप के खिलाफ एक वीडियो जारी करके कई गंभीर आरोप लगाए हैं. हालांकि अनुराग कश्यप ने तुरंत ही आरोपों पर अपना पक्ष रखते हुए इसे पूरी तरह से नकार दिया है. ऐसे में अब फिल्मेकर आनंद कुमार ने खुलासा करते हुए बताया है कि अनुराग पर आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस ने ऐसे ही आरोप इरफान पठान (Irfan Pathan) पर भी लगाए थे.

आनंद कुमार ने ट्वीट करते हुए दावा किया कि एक्ट्रेस ने पहले यही आरोप इरफान पठान पर भी लगाए थे. लेकिन उसके बाद उन्होंने उस पोस्ट को डिलीट कर दिया. इसके पीछे की वजह वहीं जानती होंगी. मुंबई पुलिस को सच्चाई का पता लगाना चाहिए. इंस्टाग्राम के पास उस पॉट का रिकॉर्ड जरूर होगा.

आनंद कुमार का ट्वीट

आपको बता दे कि ET टाइम्स को दिए अपने इंटरव्यू में तेलुगू एक्ट्रेस ने साफ़ किया है कि वो इस मामले पर काफी समय से बात करना चाहती थी. मीटू मूवमेंट के दौरान मैंने इस बारे में बात करना चाहती थी. इसे लेकर मैंने ट्वीट भी किया था. लेकिन कई लोगों ने मुझे ट्वीट डिलीट करने की सलाह दी थी और कहा कि अगर मैं ऐसा नहीं करूंगी तो मुझे काम नहीं मिलेगा. ऐसे में जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या उनके पास अनुराग के खिलाफ कोई सबूत है? तो उन्होंने कहा कि नहीं मेरे पास इसका सबूत नहीं है क्योंकि इस बात को काफी समय हो गया है और मैंने फोन भी बदल लिया है.

Share Now

\