फिल्म मैं मुलायम सिंह यादव का दमदार ऑफिशल टीजर हुआ रिलीज, देखकर आप भी हो जाएंगे इम्प्रेस
फिल्म में अमिथ सेट्ठी के अलावा मिमोह चक्रवर्ती, गोविंद नामदेव, मुकेश तिवारी, सुप्रिया कार्निक, सयाजी शिंदे जैसे कई नमी एक्टर फिल्म में नजर आयेंगे.
उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की जीवनी पर फिल्म बनकर रही है. जिसका ऑफिशल टीजर (Official teaser) सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म मैं मुलायम सिंह यादव (Main Mulayam Singh Yadav) के सवा एक मिनट के करीब का टीजर बेहद ही कमाल का है. टीजर में कुश्ती दिखाई गई हैं. जहां मुलायम सिंह यादव का किरदार निभाने वाले अमिथ सेट्ठी की झलक दिखाई दे रही है. जहां वो पहलवानों को पटकते हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि टीजर में उनका पूरा चेहरा लुक सामने लाया गया है. जाहिर है फिल्म की कहानी उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के जीवन पर है तो ज्यादातर चीजें तो लोगों को पता ही होंगी. लेकिन फिल्म में मुलायम सिंह यादव के जीवन के किस भाग पर प्रकाश डाला जाएगा ये देखना दिलचस्प होगा.
हालांकि मेकर्स ने एक लाइन में इस फिल्म के बारे में बताया है कि एक किसान के बेटे की प्रेरक कहानी है जो राज्य का सर्वोच्च नेता बन जाता है. इस फिल्म को डायरेक्ट किया है सुवेंदु राज घोष ने.
जबकि फिल्म में अमिथ सेट्ठी के अलावा मिमोह चक्रवर्ती, गोविंद नामदेव, मुकेश तिवारी, सुप्रिया कार्निक, सयाजी शिंदे जैसे कई नमी एक्टर फिल्म में नजर आयेंगे. हालांकि फिल्म की रिलीज डेट अभी नहीं बताई गई है. जाहिर है कोरोना वायरस के चलते कोई भी फिल्म की रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं ला रहा है.