Fighter Box Office Collection Day 1: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर' ने धीमी शुरुआत के बाद पकड़ी रफ्तार, रिपब्लिक डे पर धमाका मचाने की उम्मीद!
पहले दिन 'फाइटर' ने बड़े शहरों में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन मास सर्किट में फिल्म की कमाई इसकी खूबियों के हिसाब से नहीं रही. हालांकि, गणतंत्र दिवस की छुट्टी के साथ ही मास सर्किट में भी दर्शकों के आने की उम्मीद है.
Fighter Box Office Collection Day 1: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की हाई-एक्टोन फिल्म 'फाइटर' ने पहले दिन सुबह और दोपहर के शो में तो कमाल नहीं दिखाया, लेकिन शाम 5 बजे के बाद से फिल्म ने जोरदार रफ्तार पकड़ी. वैसे तो छुट्टी से एक दिन पहले फिल्म को पहले दिन ज्यादा कमाई करनी चाहिए थी, लेकिन अच्छी खबर ये है कि दर्शकों का रिस्पॉन्स बेहद शानदार है और उम्मीद है कि यह आज गणतंत्र दिवस पर बड़ी कमाई का सबब बनेगा. Republic Day 2024: इस गणतंत्र दिवस पर देखिए हाल के सालों में रिलीज हुईं देशभक्ति से भरी बेहतरीन बॉलीवुड फिल्में, अपने वतन पर होगा नाज!
पहले दिन 'फाइटर' ने बड़े शहरों में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन मास सर्किट में फिल्म की कमाई इसकी खूबियों के हिसाब से नहीं रही. हालांकि, गणतंत्र दिवस की छुट्टी के साथ ही मास सर्किट में भी दर्शकों के आने की उम्मीद है. अगर फिल्म शनिवार और रविवार को भी अपनी रफ्तार बनाए रखती है तो एक शानदार 'लंबा वीकेंड' कुल कमाई का आंकड़ा ला सकता है.
पहले दिन 'फाइटर' ने 24.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जो कि एक ठीक-ठाक शुरुआत है, लेकिन यह फिल्म के बजट और स्टार-कास्ट को देखते हुए थोड़ा कम है. हालांकि, आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई बढ़ने की उम्मीद है. गणतंत्र दिवस की छुट्टी के साथ ही फिल्म को बड़ी संख्या में दर्शक मिलने की संभावना है, जो फिल्म की कमाई में इजाफा कर सकती है.