आमिर खान की ऑनस्क्रीन बेटी की चमकी किस्मत, शाहरुख खान के साथ इस फिल्म में आएंगी नजर

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'जीरो' (Zero) बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. अब शाहरुख खान खान अपनी अगली फिल्म की तैयारियों में जुट गए हैं. यह फिल्म एस्ट्रोनॉट राकेश शर्मा (Rakesh Sharma) की जिंदगी पर आधारित होगी.

फातिमा सना शेख और शाहरुख खान (Photo Credits: Instagram)

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'जीरो' (Zero) बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. अब शाहरुख खान खान अपनी अगली फिल्म की तैयारियों में जुट गए हैं. यह फिल्म एस्ट्रोनॉट राकेश शर्मा (Rakesh Sharma) की जिंदगी पर आधारित होगी और किंग खान इस फिल्म में राकेश शर्मा का किरदार निभाएंगे. बताया जा रहा है कि इस फिल्म का नाम 'सैल्यूट' (Salute) होगा और इसकी शूटिंग अगले महीने से शुरू हो जाएगी. किंग खान की पिछली कुछ फिल्में दर्शकों को प्रभावित करने में असफल हुई है. ऐसे में शाहरुख को इस फिल्म से काफी उम्मीदें होगी.

अब इस फिल्म से जुड़ी एक और अहम खबर सामने आई है. बॉलीवुड हंगामा की एक खबर के मुताबिक फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) शाहरुख के साथ इस फिल्म में नजर आ सकती हैं. हाल ही में ही फातिमा ने शाहरुख खान के साथ काम करने की इच्छा जताई थी. उन्होंने कहा था कि जब वह किंग खान के आस पास होती हैं, तब वह नर्वस हो जाती हैं. फातिमा ने आमिर खान की फिल्म 'दंगल' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. साथ ही उनको पिछले साल नवंबर के महीने में रिलीज हुई फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में भी देखा गया था.

यह फिल्म पढ़ें:-  शाहरुख खान को राष्ट्रीय पुरस्कार ना मिलने का हुआ बहुत अफसोस

आपको बता दें कि रोनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर इस फिल्म को कोप्रोड्यूस करेंगे. बताया जा रहा है कि पहले इस फिल्म के लिए भूमि पेडनेकर के नाम पर विचार किया जा रहा था. साथ ही करीना कपूर, वाणी कपूर और प्रियंका चोपड़ा को भी इस फिल्म के लिए एप्रोच किया गया था.

Share Now

\