Happy Father's Day 2020: ये है बॉलीवुड के 5 पिता और बच्चों की सबसे हिट जोड़ी

21 जून को पूरे देशभर फादर्स डे मनाया जाएगा. ऐसे में देखिए बॉलीवुड इंडस्ट्री के 5 सबसे कूल डैडी.

Happy Father's Day 2020: ये है बॉलीवुड के 5 पिता और बच्चों की सबसे हिट जोड़ी
ऋतिक रोशन बच्चों के साथ, शाहरुख खान बच्चों के साथ और सैफ अली खान बच्चों के साथ (Photo Credits: Instagram)

किसी भी व्यक्ति के जीवन में मां और पापा के लिए खास जगह होती हैं उनका प्यार अनमोल होता हैं. पापा बेटियों के लिए सुपरहीरो होते हैं तो वहीं बेटे के लिए आइडियल होते हैं. पापा के प्यार करने का तरीका अलग होता हैं, वे अपने बच्चों की सपनों में उड़ान भरने के लिए अपनी नींद और न जाने कितनी चीजों का उन्होंने त्याग किया होता हैं पर उस चीज का शिकंज भी उनके चेहरे पर नहीं झलकता. आज उनका दिन सेलिब्रेट कर उन्हें प्यार और समर्थन अर्पण करते हैं. कल फादर्स डे 21 जून को पूरे देशभर में मनाया जाएगा. बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी कल फादर्स डे मनाया जाएगा. आइए नजर डालते हैं बॉलीवुड की "कूल डैडी  और किड्स" की जोड़ी पर.

बॉलीवुड के किंग खान,सुहाना खान, और अबराम खान 

शाहरुख खान बॉलीवुड के बादशाह हैं लेकिन वो पिता के रूप में भी अपने बच्चों के दिल में राज करते हैं. उनके जैसे पापा हर कोई अपनी जिंदगी में चाहेगा. शाहरुख अपने छोटे बेटे अबराम के साथ बच्चे बनकर खेलते हुए दिखाई देते हैं तो कभी उन्हें स्पोर्ट्स के मैदान पर मोटिवेट करते हुए नजर आते हैं. तो वहीं सुहाना के लिए उनके पापा बेस्ट बड्डी हैं.

अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन, श्वेता बच्चन 

अमिताभ बच्चन बड़े परदे पर सख्त पापा के किरदार में नजर आए हैं तो कभी कूल डैडी के किरदार में नजर आए. लेकिन असल में अमिताभ अभिषेक और श्वेता के बेस्ट फ्रेंड हैं. वे हमेशा दोस्तों की तरह एक दूसरे की टांग खीचते रहते हैं. उनकी यह बौन्डिंग देखकर किंग खान ने भी एक इंटरव्यू में कहा था, "मैं अमिताभ जैसे ही पापा बनने की कोशिश करूंगा."

ऋतिक रोशन और रेहान रोशन और रिदान रोशन 

बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन के चाहनेवाले पूरे देशभर में हैं. लेकिन ऋतिक के लिए उनकी पूरी दुनिया उनके दो बेटे रेहान और रिदान हैं. ऋतिक अपने बच्चों के साथ हमेशा अड्वेंचर ट्रीप पर जाते हैं. उन्हें नीडर होकर स्टंट करने के प्रोत्साहित करते हैं.

सैफ अली खान और सारा अली खान, इब्राहीम अली खान और तैमूर अली खान 

बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान अपने बच्चों के साथ उनका रिश्ता बहुत मजेदार हैं. वे अपने बच्चों के लिए दोस्त है तो कभी मार्गदर्शक. वे अपनी छुट्टिया और त्यौहार एक साथ खुशी मनाते हैं. सारा को  अपने भाई इब्राहीम और तैमूर से काफी लगाव हैं.

चंकी पांडे और अनन्या पांडे 

चंकी पांडे और अनन्या पांडे बाप बेटी कम दोस्त बनकर रहते हैं. वे दोनों एक दूसरे की टांग खीचते हैं. वे दोनों एक दुसरे के साथ मस्ती करते हैं तो कभी एक दुसरे से झगड़ा करते है तो कभी एक दुसरे की मदद करते हैं. उनका एक प्यार भरा रिश्ता हैं.


संबंधित खबरें

ब्रेस्ट कैंसर की लड़ाई के बीच Hina Khan ने टेलीविजन पर की वापसी, 'Grihalaxmi' में आएंगी नजर

Top 50 Asian Celebrities List: स्टारडम में दिलजीत दोसांझ ने शाहरुख खान को भी छोड़ा पीछे, एशिया के टॉप 50 सेलिब्रिटी लिस्ट में मिला पहला स्थान

HIL 2024-25: सारा अली खान, किंग सितारों से सजी ओपनिंग सेरेमनी के मुख्य आकर्षण होंगे

Dhirubhai Ambani School Annual Day: आराध्या-अबराम मंच पर दिखे साथ, बच्चन और खान परिवार ने बढ़ाया हौसला (Watch Video)

\