फरहान अख्तर स्टारर 'भाग मिल्खा भाग' को पुरे हुए छह साल, एक्टर ने कहा- इस फिल्म ने मेरी जिंदगी बदल दी

भारतीय एथलीट मिल्खा सिंह की जिंदगी पर बनी फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' की रिलीज के छह साल पूरे हुए. फरहान अख्तर का कहना है कि इस फिल्म ने उनकी जिंदगी बदल दी. राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने इस फिल्म का निर्देशन किया था. फरहान फिलहाल अपनी अगली फिल्म 'तूफान' की तैयारी में व्यस्त हैं और इसके निर्देशक भी राकेश ओमप्रकाश मेहरा हैं.

फरहान अख्तर (Photo Credits : Facebook)

भारतीय एथलीट मिल्खा सिंह (Milkha Singh) की जिंदगी पर बनी फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' (Bhaag Milkha Bhaag) की रिलीज के छह साल पूरे होने पर पर्दे पर मिल्खा सिंह का किरदार निभाने वाले कलाकार फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) का कहना है कि इस फिल्म ने उनकी जिंदगी बदल दी.

इस फिल्म ने गुरुवार को अपने छह साल पूरे कर लिए, जिस पर फरहान ने ट्वीट कर कहा, "'भाग मिल्खा भाग' को छह साल हो गए हैं और इसने मेरी जिंदगी बदल दी. आपने हमारी फिल्म को जितना प्यार दिया है और जितना अभी भी दे रहे हैं उसके प्रति दिल आभारी है."

यह भी पढ़ें : युवराज सिंह की रिटायरमेंट पार्टी में पहुंचे फरहान अख्तर ने लिखा ये खास मैसेज

राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित यह फिल्म मिल्खा सिंह की जिंदगी पर आधारित है. मिल्खा एक राष्ट्रीय चैंपियन धावक और एक ओलंपियन हैं. इसमें सोनम कपूर, दिव्या दत्ता, मीशा शफी, पवन मल्होत्रा और अर्त मलिक भी थे. फरहान फिलहाल अपनी अगली फिल्म 'तूफान' की तैयारी में व्यस्त हैं और इसके निर्देशक भी राकेश ओमप्रकाश मेहरा हैं.

'तूफान' के साथ फरहान छह साल बाद राकेश के साथ फिर से काम करने जा रहे हैं. इस फिल्म में फरहान एक बॉक्सर के किरदार को निभाते नजर आएंगे. फिल्म के बारे में अभी और किसी भी जानकारी का खुलासा नहीं हुआ है. एक्सेल मूवीज और आरओएमपी पिक्चर्स इस फिल्म के निर्माता हैं.

Share Now

\