Hacking के बाद रिकवर हुआ Farah Khan का Twitter Account, ट्वीट करके लिखी ये बात

फराह खान ने 28 दिसंबर को इंस्टा पर सभी को बताया कि उनका ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हुआ था जिसके चलते कई सारी तस्वीरें गायब हो गई थी.

फराह खान (Photo Credits: Twitter)

एक सप्ताह पहले फराह खान (Farah Khan) ने इंस्टाग्राम पर जानकारी दी थी कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है. ऐसे में उससे आने वाले किसी भी मैसेज को एंटरटेन ना किया जाए. जिसके बाद उनके अकाउंट को रिकवर कर लिया गया है. ये बात खुद फराह ने अपने ट्विटर के जरिये ये बात सभी को बताई है. फराह ने ट्वीट करते हुए अपने तमाम फैंस को ये खुश खबर दी कि उनका अकाउंट रिकवर ही गया है. जिसके बाद उन्होंने करण जौहर और साइबर विभाग का शुक्रिया अदा किया है.

आपको बता दे कि फराह खान ने 28 दिसंबर को इंस्टा पर सभी को बताया कि उनका ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हुआ था जिसके चलते कई सारी तस्वीरें गायब हो गई थी. लेकिन हमने इंस्टा अकाउंट को रिकवर कर लिया है. शुक्रिया मेरे कंप्यूटर इंजिनियर शिरीष कुंदर. उम्मीद है ट्विटर अकाउंट भी रिकवर हो जाए. जिसके बाद अब फराह का ट्विटर अकाउंट रिकवर हो चुका है.

आपको बता दे कि सेलेब्स के ट्विटर अकाउंट का हैक होना कोई नई बात नहीं है. जिस दिन फराह का अकाउंट हैक हुआ था उसी दिन अभिनेता विक्रांत मेस्सी (Vikrant Messi) का भी हैक हुआ था. जिसके बाद हर तरफ हैकिंग को लेकर एक बार फिर सभी के कान खड़े हो गए. वैसे इससे पहले अभिषेक बच्चन, अमिताभ बच्चन, करण जौहर, श्रुति हसन, अनुमप खेर, शाहिद कपूर, रकुल प्रीत, उर्वशी रौतेला, ऋतिक रोशन जैसे तमाम सितारों के अकाउंट हैक हो चुके हैं

Share Now

\