Fact Check: कोरोना संक्रमित अमिताभ बच्चन कर रहे हैं नानावटी अस्पताल का झूठा प्रचार? जानें इस वायरल पोस्ट की सच्चाई

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मुंबई के नानावटी अस्पताल में अपना ट्रीटमेंट करा रहे हैं. बच्चन की बेहतर स्वास्थ को लेकर जहां लोग दुआएं कर रहे हैं वहीं सोशल मीडिया पर अस्पताल को लेकर कुछ आरोप लगाए जा रहे हैं.

अमिताभ बच्चन (Photo Credits: IANS)

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और उनके बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मुंबई के नानावटी अस्पताल (Nanavati Hospital) में अपना ट्रीटमेंट करा रहे हैं. बच्चन की बेहतर स्वास्थ को लेकर जहां लोग दुआएं कर रहे हैं वहीं सोशल मीडिया पर अस्पताल को लेकर कुछ आरोप लगाए जा रहे हैं. इसके बाद अस्पताल की और एक बयान जारी करते हुए सभी आरोपों का खंडन किया गया तथा सफाई भी पेश की गई.

वायरल पोस्ट: वायरल पोस्ट में कहा जा रहा है कि बिग बी (Big B) और अभिषेक की हालत स्थित होने के बावजूद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये अस्पताल लोगों को भारी-बिल थमाकर और लोगों को कोरोना पॉजिटिव बताकर उनसे पैसे ऐंठता है. बिग बी और अभिषेक असिम्फोमेटिक हैं और उनके पास 4 बंगले हैं. ऐसे में वो घर पर पूरी सुविधा के साथ क्वारंटाइन हो सकते थे. ये भी कहा गया कि बिग बी के बंगले पर एक मिनी आईसीयू है जहां डॉक्टर्स की टीम भी उन्हें सलाह-मशवरा देती है. दवा किया जा रहा था कि बिग बी ने रेडियंट ग्रुप में पैसे निवेश किये हैं और इसके मुख्य सदस्यों में से एक हैं. ऐसे में वो इस अस्पताल का झूठा परचार करके लोगों को भ्रमित करना चाहते हैं.

सोशल मीडिया पर इस तरह की अटकलें लगाए जाने के बाद रेडिएंट लाइफ केयर प्राइवेट लिमिटेड (Radiant Life Care Pvt. Ltd) ने अपनी सफाई पेश की है. ये भी पढ़ें: Amitabh Bachchan Health Update: कोरोना से संक्रमित महानायक अमिताभ बच्चन की सेहत में हो रहा सुधार, अस्पताल से आई ये अहम जानकारी

सच्चाई: दैनिक भास्कर को दिए अपने पत्र में इस कंपनी ने कहा कि अमिताभ बच्चन रेडियंट ग्रुप के बोर्ड मेंबर नहीं हैं और सोशल मीडिया पर किये जा रहे दावे गलत हैं. रेडिएंट लाइफ केयर की ऑफिशियल वेबसाइट बताते हुए इसके 6 डायरेक्टर्स का नाम बताए गए जो हैं संजय ओमप्रकाश नायर, महेंद्र लोधा, नारायण शेषाद्री, अभय सोई, प्रशांत कुमार और प्राची सिंह. इसमें अमिताभ बच्चन का नाम कहीं भी मौजूद नहीं है.

अस्पताल ने सच्चाई बताते हुए कहा कि अमिताभ बच्चन और बेटे अभिषेक बच्चन में कोरोना के हलके लक्षण देखे गए हैं और वें आइसोलेशन वॉर्ड में अपना उपचार करा रहे हैं. ये बात सभी अस्पताल के डॉक्टर्स साफ कर चुके हैं कि 65 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों में अगर कोरोना के लक्षण दिखते हैं तो उन्हें अस्पताल में जरूर भर्ती होना चाहिए.

दावा किया जा रहा था कि बिग बी ने अस्पताल के स्टाफ की तारीफ करते हुए वीडियो पोस्ट किया है. इसपर अस्पताल ने कहा कि 12 जुलाई को ही एक स्टेटमेंट जारी करके ये बता दिया गया था कि अस्पताल में एडमिट होने के बाद बिग बी ने किसी भी तरह का कोई वीडियो शेयर नहीं किया है.

Share Now

\