Ekta Kapoor प्रेरणादायक लीडर्स की सूची में शामिल, वुमन ऑफ द ईयर का मिला अवार्ड
एकता कपूर को हाल ही में एक लीडिंग फर्म द्वारा आयोजित कॉन्क्लेव में प्रेरणादायक लीडर्स में से एक 'वुमन ऑफ द ईयर 2020' के रूप में सराहा और पहचाना गया. एक अन्य प्रमुख फर्म ने व्हाइट पेज लीडरशिप कॉन्क्लेव 2020 का समापन किया, जहां वह मुख्य वक्ता थीं.
एकता कपूर (Ekta Kapoor) को हाल ही में एक लीडिंग फर्म द्वारा आयोजित कॉन्क्लेव में प्रेरणादायक लीडर्स में से एक 'वुमन ऑफ द ईयर 2020' के रूप में सराहा और पहचाना गया. एक अन्य प्रमुख फर्म ने व्हाइट पेज लीडरशिप कॉन्क्लेव 2020 का समापन किया, जहां वह मुख्य वक्ता थीं. उनके ब्रांड ऑल्ट बालाजी को इस साल के सबसे प्रशंसित ब्रांड के रूप में टैग किया गया.
ऑल्ट बालाजी को भारत के 100 सबसे प्रशंसित ब्रांड्स 2020 की टॉप सूची में दिखाया गया है. एकता और ऑल्ट बालाजी दर्शकों के लिए शानदार कंटेंट पेश करते रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान भी ऑल्ट बालाजी में कई रिलीज किए जा चुके हैं, जिनमें 'मेंटल हुड', 'कोड एम', 'बिच्छू का खेल', 'मुमभाई' सहित और भी कई शामिल हैं. इन्हें दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया है. यह भी पढ़े: Ekta Kapoor Diwali Bash: एकता कपूर की दिवाली पार्टी में लगा सितारों का मेला, देखिए सेलेब्स के दिलकश तस्वीरें
एकता दर्शकों को नया कंटेंट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं. उनके द्वारा पेश किए जाने वाले वेब-सीरीज की अपनी एक अलग शैली होती है, जो उन्हें बाकियों से अलग करती है. उनकी स्क्रिप्ट, निर्देशन करने का तरीका, कलाकार सभी बेहद परफेक्ट होते हैं. इसी के चलते ऑल्ट बालाजी के सभी शोज ने शानदार सफलता प्राप्त की है और इन्हीं सब के चलते एकता इस पुरस्कार के लिए हकदार बनती हैं.