Eid Mubarak 2021 Songs: भर दो झोली मेरी, अर्जियां समेत इन दिल छू लेने वाले सूफी गीतों के साथ मनाएं ईद का त्योहार

पूरे एक महीने तक रोजा रखने के बाद दुनियाभर के इस्लाम धर्मावलंबी रमजान ईद का पावन त्योहार मनाएंगे. ये त्योहार हमें धैर्य, शांति, अपने मन पर नियंत्रण और ईश्वर के प्रति समर्पण की भावना सिखाता है. कोरोना संकट के चलते वैसे तो लोग इसे धूमधाम से नहीं मना पाएंगे. लेकिन घर पर अपनों के साथ नमाज अदा करने के बाद स्वादिष्ट व्यंजन बनाकर इसे सेलिब्रेट करेंगे.

ईद स्पेशल गीत (Photo Credits: Instagram)

Eid Mubarak 2021 Songs: पूरे एक महीने तक रोजा रखने के बाद दुनियाभर के इस्लाम धर्मावलंबी रमजान ईद का पावन त्योहार मनाएंगे. ये त्योहार हमें धैर्य, शांति, अपने मन पर नियंत्रण और ईश्वर के प्रति समर्पण की भावना सिखाता है. कोरोना संकट के चलते वैसे तो लोग इसे धूमधाम से नहीं मना पाएंगे. लेकिन घर पर अपनों के साथ नमाज अदा करने के बाद स्वादिष्ट व्यंजन बनाकर इसे सेलिब्रेट करेंगे.

बॉलीवुड में भी कई ऐसे सूफी गीत सुनने को मिलते हैं जो हमारे भीतर ईश्वर के प्रति प्रेम और भक्ति की भावना से हमें भर देते हैं. कव्वाली से लेकर अन्य प्रकार के कई ऐसे गीत सुनने को मिलते हैं जिसे लोगों ने बेहद पसंद किया और उसे सराहा. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही स्पेशल गीत लेकर आए हैं जो ईद के मौके पर आपके त्योहार की रंगत को और भी बढ़ा देंगे.

मुबारक ईद मुबारक (Mubarak Eid Mubarak)

अर्जियां (Arziyan)

ये भी पढ़ें: Eid-ul-Fitr 2021 Hindi Wishes: ईद-उल-फितर के खास मौके पर इन शानदार WhatsApp Status, Shayari, Facebook Messages, GIF Greetings के जरिए दें मुबारकबाद

भर दो झोली (Bhardo Jholi)

कुन फाया कुन (Kun Faya Kun)

नूर-ए-खुदा (Noor-E-Khuda)

बॉलीवुड फिल्मों में नजर आए ये गीत लोगों के बीच काफी हिट रहे हैं और आज भी लोग इन्हें बखूभी प्यार के साथ सुनते हैं.

Share Now

\