Eid 2020 Mubarak Wishes: बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने फिल्मी अंदाज में दी ईद की बधाई, पढ़ें उनके ये स्पेशल मैसेजेस

पूरे एक महीने तक उपवास रखकर इबादत करने के बाद आज सभी मुसलमान ईद का त्योहार मना रहे हैं. इस शुभ दिन पर देश और दुनियाभर में लोगों के बीच प्रेम और उत्साह देखने को मिल रहा है.

सारा अली खान, शाहरूख खान और सोनम कपूर (Photo Credits: Instagram)

Eid 2020 Mubarak Wishes: पूरे एक महीने तक उपवास रखकर इबादत करने के बाद आज सभी मुसलमान ईद-उल-फितर (Eid-ul-Fitr) का त्योहार मना रहे हैं. इस शुभ दिन पर देश और दुनियाभर में लोगों के बीच प्रेम और उत्साह देखने को मिल रहा है. हर कोई एक दूसरे को ईद की बधाई देते हुए उनके बेहतर स्वास्थ की कामना कर रहा है. सोशल मीडिया पर भी आज लोगों ने विविध प्रकार से एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी है.

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी सोशल मीडिया के जरिए ईद की बधाई देते हुए फैंस के लिए फोटो पोस्ट किया है और साथ ही बेहद प्यारा मैसेज लिखा है. इन ईद विशेस पर डालें एक नजर:

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan):

ईद मुबारक सभी की और शांति के इस शुभ अवसर पर मेरी प्रार्थनाएं...सभी की सम्मति...अच्छे स्वास्थ..दोस्ती और प्रेम...हमेशा के लिए...भाईचारे और प्रेम के साथ ये हम सब शांतिपूर्वक साथ आएं एक परिवार की तरह."

सारा अली खान (Sara Ali Khan):

ईद मुबारक. घर पर रहें. सुरक्षित रहें. सकारात्मक रहें."

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra):

दुनियाभर में ईद का त्योहार मना रहे लोगों को ईद की मुबारकबाद. मैं आपके परिवार और आपके लिए इस मुश्किल घड़ी में ताकत, शांति और खुशहाली की कामना करती हूं.

श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) :

ईद मुबारक

ये भी पढ़ें: Eid 2020 Mubarak Messages: दोस्तों-रिश्तेदारों से कहें ईद मुबारक! भेजें ये प्यारे हिंदी WhatsApp Status, GIF Wishes, Facebook Greetings, HD Images, SMS, Quotes, Shayaris और Wallpapers

सोनम कपूर (Sonam Kapoor) :

ईद मुबारक मेरे भाइयों और बहनों, उम्मीद है इस वर्ष की ये परीक्षाएं और तकलीफें एक बेहतर कल की बुनियाद रखे. इस पूरे रमजान के महीने में हमारे साथ प्रार्थना करने के लिए धन्यवाद. ईद मुबारक."

डब्बू रत्नानी (Dabboo Ratnani) :

मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की ये फोटो शेयर करते हुए लिखा, "ईद मुबारक."

इसी तरह से कई सारे लोग आज सोशल मीडिया के जरिए ईद की बधाई दे रहे हैं. गौरतलब है कि कोरोना वायरस के चलते देशभर में लोगों को सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करने को कहा गया है. ऐसे में लोगों से अपील की जा रही है कि वो इस त्यौहार को घर में रहकर मनाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करें.

Share Now

Tags

amitabh bachchan Eid Eid 2020 Eid al-Fitr Eid al-Fitr greetings Eid al-Fitr messages Eid al-Fitr wishes Eid Greetings Eid messages Eid Mubarak Eid Mubarak 2020 Greetings Eid Mubarak 2020 Images Eid Mubarak 2020 In Advance Eid Mubarak 2020 Messages Eid Mubarak 2020 Wishes Eid Mubarak GIF Eid Mubarak GIF images Eid Mubarak greetings eid mubarak images Eid Mubarak Quotes Eid Mubarak Shayari eid mubarak whatsapp status Eid Mubarak Wishes Eid Mubarak Wishes And Greetings Eid ul-Fitr 2020 Eid ul-Fitr 2020 Wishes Eid ul-Fitr Greetings Eid wishes Eid-al-Fitr 2020 Eid-al-Fitr Images Eid-al-Fitr Quotes Eid-al-Fitr Shayaris Eid-al-Fitr Wallpapers Eid-ul-fitr Eid-ul-Fitr Images Eid-ul-Fitr Quotes Eid-ul-Fitr Shayaris Eid-ul-Fitr Wallpapers festivals and events priyanka chopra Ramadan 2020 Ramzan 2020 sara ali khan shah rukh khan shraddha kapoor sonam kapoor अमिताभ बच्चन ईद ईद 2020 ईद 2020. ईद ईद अल-फितर ईद ईद मुबारक इमेज ईद उल फितर 2020 ईद मुबारक ईद मुबारक 2020 ईद मुबारक 2020 इन एडवांस ईद मुबारक इमेज ईद मुबारक ग्रीटिंग्स ईद मुबारक मैसेज ईद मुबारक विशेज ईद मुबारक वॉलपेपर्स ईद-अल-फितर 2020 ईद-अल-फितर इमेज ईद-अल-फितर कोट्स ईद-अल-फितर ग्रीटिंग ईद-अल-फितर जीआईएफ ईद-अल-फितर मुबारक ईद-अल-फितर मैसेज ईद-अल-फितर विशेज ईद-अल-फितर वॉलपेपर्स ईद-अल-फितर शायरी ईद-उल-फितर प्रियंका चोपड़ा रमजान रमजान 2020 शाहरुख खान श्रद्धा कपूर सारा अली खान सोनम कपूर

\