Jacqueline Fernandez से ED आज दोबारा करेगी पूछताछ, मनी लॉन्डरिंग केस से जुड़ा है मामला 

बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस से मनी लॉन्डरिंग से जुड़े एक केस में प्रवर्तन निदेशालय आज दोबारा पूछताछ करेगी. ईडी सुकेश चंद्रशेखर नामक ठग से जुड़े एक केस की जांच में जुटी हुई है जिसमें जैकलीन से भी पूछताछ की जाएगी.

जैकलीन फर्नांडिस (Photo Credits: Instagram)

ED to question Jacqueline Fernandez in Money Laundering Case: बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस से मनी लॉन्डरिंग से जुड़े एक केस में प्रवर्तन निदेशालय आज दोबारा पूछताछ करेगी. ईडी सुकेश चंद्रशेखर नामक ठग से जुड़े एक केस की जांच में जुटी हुई है जिसमें जैकलीन से भी पूछताछ की जाएगी. अभिनेत्री के खिलाफ 6 दिसंबर को समन जारी कर उन्हें पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा गया था. उनकी प्रवक्ता ने बताया कि इस केस में वो चश्मदीद के रूप में जांच एजेंसी की मदद कर रही हैं.

 

जैकलीन को इस रविवार को मुंबई एयरपोर्ट पर अफसरों ने रोक दिया था. अभिनेत्री अपने विदेश यात्रा पर जा रही थी जब ऐन मौके पर इस केस के चलते उन्हें यात्रा करने से रोक दिया. इसके बाद उन्हें कहा गया कि जांच में शामिल होने लिए उन्हें फिलहाल भारत में ही रहना होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक वो सलमान खान के दबंग टूर के लिए दुबई जा रही थी.

ये भी पढ़ें: Jacqueline Fernandez को विदेश जाने से मुंबई एयरपोर्ट पर रोका गया, उगाही मामले में जारी हुआ है लुकआउट नोटिस

एयरपोर्ट पर रोके जाने के कई घंटों के बाद शाम 6 बजे उन्हें छोड़ा गया. इससे पहले भी ईडी कई दफा जैकलीन से पूछताछ कर चुकी है. दरअसल, ईडी 200 करोड़ के एक मनी लॉन्डरिंग केस की जांच कर रही है. ठग चंद्रशेखर और उनकी पत्नी लीना मारिया पॉल पर पैसों की हेराफेरी और कई नामचीन लोगों के साथ ठगी करने का आरोप है.

प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्डरिंग एक्ट कोर्ट में दर्ज चार्ज शीट के अनुसार, चंद्रशेखर ने जैकलीन को कई महंगे गिफ्ट्स दिए हैं 9 लाख रूपए की पर्शियन बिल्ली और एक घोड़ा भी शामिल है. इस केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही से भी पूछताछ की जा चुकी है.

 

Share Now

संबंधित खबरें

MI-W vs DC-W WPL 2026 Match Prediction: नवी मुंबई में आज मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Preview: आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम दिल्ली कैपिटल्स महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Scorecard: गुजरात जायंट्स ने यूपी वारियर्स के सामने रखा 208 रनों का टारगेट, एशले गार्डनर और अनुष्का शर्मा ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या मुंबई इंडियंस के गेंदबाज मचाएंगे कोहराम? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\