Jacqueline Fernandez से ED आज दोबारा करेगी पूछताछ, मनी लॉन्डरिंग केस से जुड़ा है मामला
बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस से मनी लॉन्डरिंग से जुड़े एक केस में प्रवर्तन निदेशालय आज दोबारा पूछताछ करेगी. ईडी सुकेश चंद्रशेखर नामक ठग से जुड़े एक केस की जांच में जुटी हुई है जिसमें जैकलीन से भी पूछताछ की जाएगी.
ED to question Jacqueline Fernandez in Money Laundering Case: बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस से मनी लॉन्डरिंग से जुड़े एक केस में प्रवर्तन निदेशालय आज दोबारा पूछताछ करेगी. ईडी सुकेश चंद्रशेखर नामक ठग से जुड़े एक केस की जांच में जुटी हुई है जिसमें जैकलीन से भी पूछताछ की जाएगी. अभिनेत्री के खिलाफ 6 दिसंबर को समन जारी कर उन्हें पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा गया था. उनकी प्रवक्ता ने बताया कि इस केस में वो चश्मदीद के रूप में जांच एजेंसी की मदद कर रही हैं.
जैकलीन को इस रविवार को मुंबई एयरपोर्ट पर अफसरों ने रोक दिया था. अभिनेत्री अपने विदेश यात्रा पर जा रही थी जब ऐन मौके पर इस केस के चलते उन्हें यात्रा करने से रोक दिया. इसके बाद उन्हें कहा गया कि जांच में शामिल होने लिए उन्हें फिलहाल भारत में ही रहना होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक वो सलमान खान के दबंग टूर के लिए दुबई जा रही थी.
एयरपोर्ट पर रोके जाने के कई घंटों के बाद शाम 6 बजे उन्हें छोड़ा गया. इससे पहले भी ईडी कई दफा जैकलीन से पूछताछ कर चुकी है. दरअसल, ईडी 200 करोड़ के एक मनी लॉन्डरिंग केस की जांच कर रही है. ठग चंद्रशेखर और उनकी पत्नी लीना मारिया पॉल पर पैसों की हेराफेरी और कई नामचीन लोगों के साथ ठगी करने का आरोप है.
प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्डरिंग एक्ट कोर्ट में दर्ज चार्ज शीट के अनुसार, चंद्रशेखर ने जैकलीन को कई महंगे गिफ्ट्स दिए हैं 9 लाख रूपए की पर्शियन बिल्ली और एक घोड़ा भी शामिल है. इस केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही से भी पूछताछ की जा चुकी है.