बढ़ सकती हैं रणबीर कपूर की मुश्किलें, इस महिला ने दायर किया 50 लाख का मुकदमा
रणबीर कपूर से जुड़ी एक हैरान करने वाली खबर आ रही है. मुंबई मिरर की एक खबर के मुताबिक रणबीर के खिलाफ 50 लाख का मुकदमा दायर किया गया है.
रणबीर कपूर की फिल्म 'संजू' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. महज तीन हफ्तों में ही इस फिल्म ने 300 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया था. इस फिल्म को रणबीर के करियर का टर्निंग पॉइंट भी बताया जा रहा है. रणबीर भी अपनी इस फिल्म के प्रदर्शन से काफी खुश है लेकिन अब उनसे जुड़ी एक बुरी खबर आ रही है. मुंबई मिरर की एक खबर के मुताबिक रणबीर के खिलाफ 50 लाख का मुकदमा दायर किया गया है. यह मुकदमा उनके पुणे के अपार्टमेंट की किरायेदार ने दायर किया है. अक्टूबर 2016 में रणबीर ने पुणे के कल्याणी नगर स्तिथ उनके अपार्टमेंट को शीतल सूर्यवंशी को किराए पर दिया था. रेंटल एग्रीमेंट की शर्तो का सम्मान नहीं करने के कारण शीतल ने उनके खिलाफ यह मुकदमा दायर करवाया है.
शीतल के मुताबिक उन्हें निर्धारित समय से पहली ही इस फ्लैट को खाली करने के लिए कहा गया था. उनका कहना है कि अगस्त 2017 में उन्हें यह फ्लैट खाली करने के लिए कहा गया और तब उन्हें उस फ्लैट में शिफ्ट हुए सिर्फ 11 महीने हुए थे. इस वजह से उनके परिवार को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. इसलिए उन्होंने रणबीर कपूर के खिलाफ 50.40 लाख के साथ 1.08 लाख (ब्याज) का मुकदमा दायर करवाया है.
शीतल के मुताबिक एग्रीमेंट 24 महीनें का था पर रणबीर उस फ्लैट में शिफ्ट करना चाहते थे इसलिए उन्होंने उन्हें वो फ्लैट खली करने के लिए कहा. जिसके बाद अक्टूबर 2017 में शीतल ने वो फ्लैट छोड़ दिया.
हालांकि रणबीर ने इस आरोप को नकारते हुए कहा है कि उन्होंने शीतल को फ्लैट छोड़ने के लिए नहीं कहा था. रणबीर ने एक कॉपी भी सामने रखी जिसके मुताबिक रेंटल पीरियड सिर्फ 12 महीने का था. उन्होंने यह भी बताया कि शीतल ने खुद अपनी मर्जी से इस फ्लैट को खाली किया था और उनका तीन महीने का रेंट भी बाकी था, जो उनके डिपाजिट से काट लिया गया था.