रंगभेद पर ऐसा पोस्ट शेयर करके Troll हुईं दिशा पटानी, भड़के ट्विटर यूजर्स ने कहा- पहले फेयरनेस क्रीम का प्रचार करो फिर ज्ञान दो
दिशा पटानी (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी (Disha Patani) एक बार फिर सोशल मीडिया पर विवादों में घिर गई हैं. जाने-अनजाने में उनका लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट ही उनके इस विवाद का कारण बना हुआ है. दिशा ने आज रंगभेद को लेकर ट्वीट किया है जिसे देखने के बाद ट्विटर यूजर्स चिढ़ गए. उनका कहना है कि दिशा पहले खुद ही गोरेपन वाली क्रीम (Fairness Cream) का प्रचार करती हैं और फिर ये सीख देती हैं कि हर रंग सुंदर होता है.

दिशा ने ट्विटर पर लिखा, "हर रंग सुंदर होता है." अपने इस पोस्ट से दिशा ये समझाना चाहती थी कि इंसान को हर रंग से प्रेम करना चाहिए और आपस में रंग भेद करके इस गलत मानसिकता को बढ़ावा नहीं देना चाहिए. लेकिन दिशा का ये पोस्ट उनपर ही भरी पड़ गया. ये भी पढ़ें: Throwback: दिवाली पर लहंगे के साथ स्पोर्ट्स ब्रा पहनकर ट्रोल हुईं थी दिशा पटानी, फैंस ने किए थे गंदे कमेंट्स

लोगों ने उनके फेयरनेस क्रीम के प्रचार की फोटो को शेयर करते हुए उनसे सवाल किया और कहा कि वो स्वयं रंगभेद को बढ़ावा देती हैं. पढ़ें ये ट्वीट्स-

पाखंडता की हद

रेसिस्ट प्रचार

पहले खुद गलती करती हैं...

दिशा ने भूली अपनी दिशा

थोड़ा शर्म करो

आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब दिशा को इस तरह से सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया है. स्पोर्ट्स गार्मेट्स का प्रचार करने के लिए इंटरनेट पर अपनी हॉट (Hot) और बोल्ड फोटोज (Bold Photos) पोस्ट करने को लेकर भी वो लोगों के निशाने पर आ चुकी हैं.