बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी (Disha Patani) एक बार फिर सोशल मीडिया पर विवादों में घिर गई हैं. जाने-अनजाने में उनका लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट ही उनके इस विवाद का कारण बना हुआ है. दिशा ने आज रंगभेद को लेकर ट्वीट किया है जिसे देखने के बाद ट्विटर यूजर्स चिढ़ गए. उनका कहना है कि दिशा पहले खुद ही गोरेपन वाली क्रीम (Fairness Cream) का प्रचार करती हैं और फिर ये सीख देती हैं कि हर रंग सुंदर होता है.
दिशा ने ट्विटर पर लिखा, "हर रंग सुंदर होता है." अपने इस पोस्ट से दिशा ये समझाना चाहती थी कि इंसान को हर रंग से प्रेम करना चाहिए और आपस में रंग भेद करके इस गलत मानसिकता को बढ़ावा नहीं देना चाहिए. लेकिन दिशा का ये पोस्ट उनपर ही भरी पड़ गया. ये भी पढ़ें: Throwback: दिवाली पर लहंगे के साथ स्पोर्ट्स ब्रा पहनकर ट्रोल हुईं थी दिशा पटानी, फैंस ने किए थे गंदे कमेंट्स
— Disha Patani (@DishPatani) May 30, 2020
लोगों ने उनके फेयरनेस क्रीम के प्रचार की फोटो को शेयर करते हुए उनसे सवाल किया और कहा कि वो स्वयं रंगभेद को बढ़ावा देती हैं. पढ़ें ये ट्वीट्स-
पाखंडता की हद
Maine kaha hypocrisy ki bhi.... pic.twitter.com/9jXfEfn28r
— Manish ➐ (@Man_isssh) May 31, 2020
रेसिस्ट प्रचार
All colours are equal but still I will do racist fairness commercials which promises WHITE skin tone. #hypocrisy pic.twitter.com/Rmi5RpwpG1
— Ralphiii (@iRalph11) May 30, 2020
पहले खुद गलती करती हैं...
Hypocrisy at its best.😂😂🤭
First I will endorse face whitening product and then I will post against racism 😌😌👌 pic.twitter.com/Wb2gmHQYOH
— Chandan Kumar (@Chandan0321) May 30, 2020
दिशा ने भूली अपनी दिशा
Ye mahila apni disha bhul gayi hain! :)
— Vaibhav Dwivedy (@VaibhavDwivedy) May 31, 2020
थोड़ा शर्म करो
Thoda sharam karo pic.twitter.com/COUiStTmCg
— ㅤ ㅤ ㅤ ㅤ ㅤ ㅤ ㅤ ㅤ ㅤ (@theesmaarkhan) May 31, 2020
आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब दिशा को इस तरह से सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया है. स्पोर्ट्स गार्मेट्स का प्रचार करने के लिए इंटरनेट पर अपनी हॉट (Hot) और बोल्ड फोटोज (Bold Photos) पोस्ट करने को लेकर भी वो लोगों के निशाने पर आ चुकी हैं.