Diljit Dosanjh संग फिल्म 'Honsla Rakh' में नजर आएंगी Shehnaaz Gill, देखें फिल्म का ये दिलचस्प First Poster

बॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग से लोगों को इम्प्रेस करने वाले दिलजीत दोसांझ अब बतौर निर्माता अपनी नई शुरुआत करने जा रहे हैं. आज उन्होंने अपनी नई फिल्म 'हौंसला रख' की घोषणा की है जो 15 अक्टूबर, 2021 को दशहरा के मौके पर रिलीज होगी.

दिलजीत दोसांझ, होंसला रख पोस्टर और शहनाज गिल (Photo Credits: Instagram)

पंजाबी सिनेमा से लेकर बॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग से लोगों को इम्प्रेस करने वाले दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) अब बतौर निर्माता अपनी नई शुरुआत करने जा रहे हैं. आज उन्होंने अपनी नई फिल्म 'हौंसला रख' (Honsla Rakh) की घोषणा की है जो 15 अक्टूबर, 2021 को दशहरा के मौके पर रिलीज होगी. इस फिल्म में दिलजीत के साथ ही बिग बॉस 13 फेम शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) भी नजर आएंगी. इसी के साथ इसमें सोनम बाजवा और शिंदा ग्रेवाल भी नजर आएंगे.

दिलजीत ने आज इस फिल्म की घोषणा करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर इसका पोस्टर शेयर किया है. फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "इस दशहरा हौंसला रख, 15 अक्टूबर, 2021." उनकी इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक्ट्रेस जरीन खान ने लिखा, "इसका बेसब्री से इंतजार कर रही हूं."

ये भी पढ़ें: Shehnaaz Gill Funny Video: शूटिंग के दौरान डांस करती शहनाज गिल गिरी धड़ाम से, एक्ट्रेस का हुआ ऐसा हाल

दिलजीत के साथ शहनाज की इस फिल्म की खबर सुनकर उनके फैंस भी बेहद खुश हैं. कयास लगाया जा रहा था कि शहनाज बॉलीवुड डेब्यू कर सकती हैं और इसी बीच अब खबर आई है कि वो पंजाबी फिल्म में कास्ट की गई हैं.

फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद इसके पोस्टर्स पर कमेंट करते हुए शहनाज और दिलजीत के फैंस कह रहे हैं कि वो पहले ही इस फिल्म की टिकेट की बुकिंग करवा रखेंगे. अब इस फिल्म की रिलीज के बीच ही पता चलेगा कि ये दर्शकों को खुश करने में कामयाब हो पाती है नहीं.

Share Now

\