हाल ही में मनोरंजन उद्योग का प्रतिनिधित्व करने वाले एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात की थी. मुंबई में हुई इस बैठक में बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियां शामिल हुई थी. अक्षय कुमार(Akshay Kumar), करण जौहर, भूषण कुमार, रितेश सिधवानी, सिद्धार्थ रॉय कपूर, राकेश रोशन, रोनी स्क्रूवाला, महावीर जैन, साजिद नडियादवाला, विजय सिंह - सीईओ - फॉक्स स्टार स्टूडियोज और प्रसून जोशी, केंद्रीय बोर्ड ऑफ फिल्म के अध्यक्ष इस मीटिंग का हिस्सा बने थे. अक्षय कुमार ने इस मीटिंग की एक तस्वीर ट्विटर पर भी शेयर की. दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने अक्षय के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए इस बैठक पर सवाल उठाया.
दीया ने लिखा कि, "ये हैरान करने वाली बात है. क्या इसकी कोई वजह है कि इस कमरे में कोई महिला नहीं थी ?" निर्देशक अलंकृता श्रीवास्तव ने भी इस मीटिंग को लेकर इसी तरह का सवाल उठाया था.
This is wonderful! Is there a reason why there were no women in this room? @akshaykumar https://t.co/oO9teT3Gyi
— Dia Mirza (@deespeak) December 19, 2018
Would be great to have female representation in these delegations. It is 2018. https://t.co/HoxGbptgwX
— Alankrita Shrivastava (@alankrita601) December 18, 2018
आपको बता दें कि दीया मिर्जा को इसी साल रिलीज हुई फिल्म 'संजू' में देखा गया था. इस फिल्म में उन्होंने संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त का किरदार निभाया था. राज कुमार हिरानी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 29 जून को रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था.