Dilip Kumar को याद करके भावुक हुए Dharmendra, लीजेंडरी एक्टर को देखकर बुना करते थे एक्टर बनने का ख्वाब

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार का 7 जुलाई, गुरुवार को निधन हो गया. लंबे समय से बिमार चल रहे दिलीप कुमार ने आखिरकार इस दुनिया की तमाम तकलीफों और बातों से मुक्ति पाते हुए सभी को अलविदा कह दिया.

धर्मेंद्र और दिलीप कुमार (Photo Credits: Instagram)

Dharmendra Remembers Dilip Kumar: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार का 7 जुलाई, गुरुवार को निधन हो गया. लंबे समय से बिमार चल रहे दिलीप कुमार ने आखिरकार इस दुनिया की तमाम तकलीफों और बातों से मुक्ति पाते हुए सभी को अलविदा कह दिया. अभिनेता के निधन की खबर से देश शोकाकुल हो उठा. लोगों ने दिग्गज कलाकार और उनके काम को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी.

दिलीप कुमार को अपना अजीज दोस्त मानने वाले धर्मेंद्र भी उनके अंतिम दर्शन को मुंबई स्थित उनके घर पहुंचे थे. आज एक्टर ने अपना एक वीडियो शेयर करते हुए अपने बचपन के उन दिनों को याद किया जब वो सुपरस्टार को पोस्टरों में देखकर सोचा करते थे कि क्या वो दिलीप कुमार बन सकते हैं. वीडियो में दिलीप कुमार ने कहा, "नौकरी करता, साइकिल पर आता-जाता, फिल्मी पोस्टर्स में अपनी झलक देखता, रातों को जागता, कई ख्वाब देखता उर सुबह उठकर आईने से पूछता, 'मैं दिलीप कुमार बन सकता हूं क्या."

ये भी पढ़ें: Dilip Kumar को अंतिम विदाई देने पहुंचे धर्मेंद्र नहीं रोक पाए अपने आंसू, लिखा- दोस्तों जान निकल गई मेरी

आपको बता दें कि दिलीप कुमार के निधन की खबर मिलते ही धर्मेंद्र फौरन उनके घर पहुंचे थे और परिवार के इस दुख में शामिल हुए थे. सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र की फोटो भी वायरल हुई थी जिसमें वो दिलीप कुमार के पार्थिव शरीर का सिर धरकर रोते नजर आए थे.

बताते चलें कि दिलीप कुमार को राजकीय सम्मान के साथ मुंबई के जुहू कबरिस्तान में सुपुर्दे खाक किया गया. उस दौरान मुंबई पुलिस के जवानों ने राइफल सेल्यूट देकर उन्हें बिदाई दी.

Share Now

\